राहुल गांधी Rahul Gandhi)पर लगाया ‘विदेशी कारोबारियों से रिश्ते’ का आरोप

नई दिल्ली. पूर्व केंद्रीय मंत्री गुलाम नबी आजाद ने राहुल गांधी (Rahul Gandhi) पर ‘अवांछित कारोबारियों’ से रिश्ते होने का आरोप लगाया है, जिसको लेकर बीजेपी ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए इस मामले पर स्पष्टीकरण की मांग की है. दूसरी तरफ, कांग्रेस ने आजाद पर हमला बोलते हुए कहा कि वह अपना असली चरित्र और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति वफादारी दिखाने के लिए लगातार नीचे गिरते जा रहे हैं. पार्टी महासचिव जयराम रमेश ने यह भी कहा कि उनका यह ‘बयान इस बात को दर्शाता है कि आजाद खुद को प्रासंगिक बनाए रखने के लिए कितने परेशान हैं.
गुलाम नबी आजाद ने राहुल गांधी के एक ट्वीट में अपने नाम का उल्लेख किए जाने से जुड़े सवाल के जवाब में आरोप लगाया कि राहुल गांधी और उनके परिवार के कई ऐसे कारोबारियों से रिश्ते हैं जिनमें कुछ अवांछित भी हैं. उन्होंने मलयाली समाचार नेटवर्क ‘एशिया नेट’ को दिए साक्षात्कार में कहा, ‘मेरे मन में गांधी परिवार के लिए बहुत सम्मान है, इसलिए मैं उनके परिवार के खिलाफ कुछ नहीं बोलना चाहता. वरना मैं ऐसे 10 उदाहरण दे सकता हूं जहां राहुल गांधी विदेश जाकर अवांछित उद्योगपतियों से मिलते हैं.’
रविशंकर प्रसाद ने राहुल गांधी पर साधा निशाना
भाजपा के वरिष्ठ नेता रविशंकर प्रसाद ने कहा कि राहुल गांधी को कांग्रेस के पूर्व दिग्गज नेता आजाद द्वारा लगाए गए इस गंभीर आरोप पर स्पष्टीकरण देना चाहिए कि उनके अवांछित कारोबारियों से संबंध हैं. पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रसाद ने सवाल किया कि क्या राहुल भारत विरोधी व्यापारियों के इशारे पर देश को कमजोर करने की कोशिश कर रहे हैं. प्रसाद ने पटना में संवाददाताओं से कहा, ‘गुलाम नबी आजाद ने गंभीर आरोप लगाया है कि राहुल गांधी जब भी विदेश दौरे पर जाते हैं तो वे कई अवांछित कारोबारियों से मिलते हैं. उन्होंने कहा, ‘ये ‘अवांछित व्यापारी’ कौन हैं और उनके क्या हित हैं? क्या राहुल गांधी भारत विरोधी व्यापारियों के इशारे पर देश को कमजोर करने की कोशिश कर रहे हैं और पीएम मोदी के खिलाफ काम कर रहे हैं?’
जयराम रमेश ने आजाद पर निशाना साधते हुए ट्वीट किया, ‘हर गुजरते दिन के साथ, गुलाम नबी आजाद अपना असली चरित्र और पीएम मोदी के प्रति वफादारी को दिखाने के लिए नीचे गिरते जा रहे हैं. कांग्रेस नेतृत्व पर उनका तुच्छ बयान इस बात को दर्शाता है कि वह प्रासंगिक बने रहने के लिए कितने परेशान हैं. मैं यही कह सकता हूं कि यह बहुत दयनीय है.’ आजाद के बयान पर कांग्रेस के मीडिया प्रमुख पवन खेड़ा ने कहा, ‘जिनके पास बंगला है, उन्हें बंगला मुबारक हो. वह किसकी धुन पर ये राग दरबारी सुना रहे हैं, वो सब जानते हैं.