अपराधउत्तर प्रदेशराज्य

पति कमाता रहा विदेश पत्नी करती रही मौज

विचार सूचक जिला संवाददाता फतेहपुर -पति अमरनारायण विदेश के कतर में प्राइवेट नौकरी करके अच्छा पैसा कमा रहा था और पति पत्नी का जॉइंट खाता था पति विदेश से उसी जॉइंट खाते में लगातार लगाता रहा रुपए और पत्नी ने पैसा निकाल कर अपने पिता को रुपए देकर पति को किया बेघर
जाफर गंज थाना क्षेत्र के गांजर गांव का मामला है लगभग 18 वर्ष पहले गुलाब निषाद ने अपनी पुत्री सीता देवी की शादी थाना कोतवाली बिंदकी क्षेत्र के खूंटा गांव में अमर नारायण पुत्र जयराम निषाद के बेटे के साथ हुई थी जिन से 2 पुत्र और एक पुत्री है जिनके नाम निम्न है बड़े लड़के का नाम आशिक उम्र 14 वर्ष दूसरे नंबर पर पुत्री महक उम्र 12 वर्ष तीसरा पुत्र राज उम्र 7 वर्ष सीता देवी के पति अमरनारायण ने विदेश में रहकर लगभग 3 साल का समय व्यतीत किया है और पत्नी के जॉइंट खाते में ₹700000 बारी बारी करके भेजे हैं जिस रुपए का पत्नी ने दुरुपयोग करते हुए अपने पिता गुलाब निषाद गांजर को दिया था.

मंत्री जयवीर सिंह ने कुरावली नगर में रामलीला मैदान के विकास एवं सौन्दयीर्करण के कार्यो का शिलान्यास किया

मेरे जमीन खरीदने की आवश्यकता पड़ने पर मैंने अपना पैसा मांगा तो मेरी पत्नी सीता ओवर मेरे ससुर गुलाब ने मेरे खिलाफ जाफर गंज थाने में तहरीर देकर मुझ गरीब को पुलिस द्वारा बेवजह दंडित व प्रताड़ित कराया गया और मुझे पुलिस घर से लेकर गई घड़ी चौराहे में प्रशासन के मिलने के बाद मुझे थाने ले जाया गया जहां पर एक दरोगा व एक अज्ञात दीवान की जबरदस्ती के चलते हुए मुझसे तहरीर पर जबरन साइन करवाए गए और मुझ गरीब को धमकाकर थाने से भगाया गया कि अगर दोबारा तुम्हारी कंप्लेन या शिकायत मिली तो तुम्हारे खिलाफ इतने मुकदमे लिखेंगे कि झेल नहीं पाओगे पीड़ित अमरनारायण बताया कि मेरे ससुर गुलाब निषाद के उकसाने पर मेरी पत्नी सीता ने मेरे पेट पर सब्जी काटने वाली चाकू मार्कर मुझे लहूलुहान किया वह चाकू और खून से सने हुए कपड़े आज भी मैंने सुरक्षित कर रखे हैं जो जरूरत पर मैं पेश कर सकता हूं आज भी पत्नी और बच्चों से मुझे कोई शिकवा गिला नहीं है अगर इंसानियत से पत्नी बन कर रहे तो आज भी मुझे कोई परहेज नहीं है लेकिन जो रुपया मेरा मेरे ससुर गुलाब के पास फस गया है वह मुझे देने का कष्ट करें तो मुझे कोई कष्ट नहीं होगा

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button