सीएम पहुंचे गोरखपुर, किया महत्वपूर्ण योजना का उद्घाटन
UP:मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हिन्दुस्तान उर्वरक एवं रसायन लिमिटेड एचयूआरएल परिसर में आयोजित कार्यक्रम में करीब एक हजार 45 करोड़ रुपये के 258 विकास कार्यों का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया। मुख्यमंत्री इस कार्यक्रम के बाद गोरखनाथ मंदिर आएंगे और दोपहर बाद करीब 2.30 बजे महराजगंज के लिए रवाना होंगे।
एकनाथ शिंदे पहुंचे अयोध्या, लेंगे आरती में हिस्सा
महराजगंज से मुख्यमंत्री के लखनऊ जाने की संभावना है। करीब 277 करोड़ 77 लाख से होने वाले पैडलेगंज.फिराक गोरखपुर चौक मार्ग चौड़ीकरण कार्यए 115 करोड़ 76 लाख की लागत से बनने वाला डोमिनगढ़ से गोरखपुर जंक्शन रेलवे स्टेशन के बीच समपार संख्या 162 ए पर पूर्व निर्मित गोरखनाथ ओवरब्रिज के समानांतर एक और दो लेन रेल ओवरब्रिजए 151 करोड़ 42 लाख रुपये की लागत से गोरखपुर आनंदनगर रेलखंड पर मानीराम.पीपीगंज के बीच समपार संख्या 14 सी पर बनने वाला रेल ओवरब्रिज।