राज्य

राहुल गांधी ( Rahul Gandhi)को सजा सुनाने वाले जज को धमकी

चेन्‍नई. कांग्रेस नेता राहुल गांधी ( Rahul Gandhi) को सजा सुनाने वाले जज को जीभ काट देने की धमकी दी गई है. तमिलनाडु के एक कांग्रेस नेता मणिकंदन ने जज का नाम लेकर कहा कि जब कांग्रेस सत्‍ता में आएगी तो हम तुम्‍हारी जीभ काट देंगे. हालांकि अब मणिकंदन पर 3 धाराओं में केस दर्ज हो गया है. डिंडीगुल पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है. पुलिस अधिकारी ने बताया कि कांग्रेस की एससी/एसटी इकाई तमिलनाडु के डिंडीगुल में राहुल गांधी मामले को लेकर विरोध प्रदर्शन कर रही थी, तब कांग्रेस जिला प्रमुख मणिकंदन ने यह विवादित टिप्‍पणी की.

दरअसल 23 मार्च को राहुल गांधी को आपराधिक मानहानि मामले में दोषी ठहराते हुए सजा सुनाई थी, जिससे उनको संसद सदस्‍य के रूप में अयोग्‍य घोषित कर दिया गया था. इसके साथ ही सरकार द्वारा आवंटित बंगला खाली करने का नोटिस भी थमाया गया. इस मामले में पुलिस अधिकारी ने कहा कि कांग्रेस नेता मणिकंदन ने जज को धमकी देते हुए कहा था कि सुनिए जस्टिस एच वर्मा, जब कांग्रेस सत्‍ता में आएगी तो हम तुम्‍हारी जीभ काट देंगे.

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button