पाकिस्तान में अब हिंदू सांसद पर धर्म ( religion,)बदलने का दवाब,

इस्लामाबाद. पाकिस्तान के एक हिंदू सांसद ने धर्म ( religion,) परिवर्तन के लिए दबाव बनाने का आरोप लगाया है. बलूचिस्तान के नेता दानिश कुमार ने आरोप लगाया है कि उनके साथी सांसद उन पर धर्म बदलने के लिए दबाव बनाते हैं. उन्होंने संसद में कहा, मुझे इस्लाम के उपदेश न दिए जाएं. पहले जो अपराधी मुसलमान हैं उन्हें इस्लाम सिखाया जाए और मुझे मेरा धर्म बदलने के लिए कहा जाए.
दानिश कुमार संसद में देश की खराब आर्थिक हालत को लेकर चिंता जाहिर कर रहे थे. कुमार ने सदन में कहा- ये निंदनीय है कि सरकार रमजान के महीने में भी खाद्य जमाखोरों के खिलाफ कार्रवाई नहीं कर रही है. दानिश का ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. हालांकि ये वीडियो कब का है इसकी जानकारी सामने नहीं आई ह
2018 में चुने गए थे सांसद
पाकिस्तानी संसद में बढ़ती महंगाई पर बात कर रहे बलूचिस्तान के सांसद दानिश ने कहा कि “यहां पर मेरे दोस्त हैं जो मुझसे कहते हैं कि कलमा पढ़ लो, मुसलमान हो जाओ. मैं इन लोगों से कहना चाहता हूं कि पहले आप उन शैतानों को इस्लाम का पालन करने के लिए कहें जो मुनाफाखोर हैं.”
दानिश कुमार 2018 में बलूचिस्तान अवामी पार्टी से अल्पसंख्यकों के लिए आरक्षित सीट से जीतकर सांसद बने थे. इससे पहले वह बलूचिस्तान से विधायक भी रहे हैं. दानिश पहले भी अल्पसंख्यकों के हक की आवाज उठा चुके हैं.
बता दें पाकिस्तान में अक्सर हिंदू अल्पसंख्यकों के जबरन धर्म परिवर्तन और शादी की खबरें सामने आती रहती हैं. इसमें छोटी उम्र की लड़कियों को अगवा कर उनका धर्म परिवर्तन कराने के मामले अक्सर देखे जाते हैं. पाकिस्तान के ह्यूमन राइट्स कमीशन के मुताबिक, हर साल करीब एक हाजर लड़कियों का जबरन धर्म परिवर्तन कर दिया जाता है.