main slideअपराध

दो दिन पूर्व गायब मासूम का शव नदी में उतारता मिला। परिजनों में मचा कोहराम !

हमीरपुर – 48 घंटे पूर्व बालक के गायब होने की सूचना के बाद मासूम का शव नदी में मिलने से ग्रामीणों में हड़कंप मच गया है। जिले की मौदहा कोतवाली अंतर्गत छिमौली गांव में दो दिन से लापता बालक का शव गुरुवार को नदी में उतराता हुआ मिला है ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
बता दें की छिमौली गांव निवासी राम करण निषाद पिछले मंगलवार को अपनी पत्नी और बेटे के साथ गांव के पास से ही बह रही चंद्रावल नदी में नहाने गया था तब उसने बेटे साथ नहलाया और पत्नी के साथ बेटे विजय (5) को घर भेज दिया जबकि वह रास्ते में अपने खेत पर रुक गया लेकिन जब रात में राम करण घर पहुंचा तो बेटा घर पर नहीं मिला।

दूसरे दिन पिता ने कोतवाली पुलिस को सूचना देकर गुमसुदगी दर्ज कराई थी, जिसकी पुलिस तलास करती रही मगर गुरुवार को मासूम विजय का शव नदी में उतराता मिलने के बाद परिवारजनों में कोहराम मच गया तो वहीं पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button