पैंगोंग लेक ( Pangong Lake) पर तेजी से चल रहा काम,

उदयपुर. भारतीय सेना के बहादुर जवानों ने सीमा पर चीन की नाक में पहले से ही दम कर रखा है. अब भारत के वैज्ञानिकों ने भी चीन से लगती सीमा के समीप अपना झंडा गाड़ने की तैयारी कर ली है. चीन की सरहद के समीप दुनिया की सबसे बड़ी सोलर टेलीस्कोप लगाई जाएगी, जिससे सूर्य का बारीकी से अध्ययन किया जा सकेगा. भारत के वैज्ञानिक (जो चीन की सीमा के समीप पैंगोंग लेक पर लगाई जा रही दुनिया की सबसे बड़ी टेलीस्कोप पर काम कर रहे हैं) का मानना है कि उदयपुर की सौर वेधशाला में लिया गया अनुभव पैंगोंग लेक पर काफी काम आएगा.
पैंगोंग लेक( Pangong Lake) पर दुनिया की सबसे बड़ी सोलर टेलीस्कोप लगाने का काम तेजी से चल रहा है. हालांकि, अभी भारत की सबसे बड़ी 50 सेंटीमीटर की टेलीस्कोप उदयपुर के फतेह सागर झील के बीच में बनी सौर वेधशाला में स्थापित है. यहां से सूर्य की गतिविधियों का बारीकी से अध्ययन किया जाता है जो पूरी दुनिया के सौर वैज्ञानिकों के लिए काफी महत्वपूर्ण साबित हो रहा है. वैज्ञानिक इस बात से भी खासे खुश हैं कि भारत सरकार की मदद से अब वैज्ञानिक भी चीन सीमा पर भारत का झंडा फहराने की तैयारी कर चुके हैं.
भारत सरकार के सबसे महत्वपूर्ण आदित्य L-1 मिशन में भी उदयपुर की सौर वेधशाला में लगी भारत की सबसे बड़ी टेलीस्कोप का महत्वपूर्ण योगदान रहने वाला है. इस टेलीस्कोप के माध्यम से आदित्य L-1 मिशन के दौरान ग्राउंड बेस ऑब्जर्वेशन किया जाएगा, ऐसे में उदयपुर की सौर वेधशाला की महत्ता और ज्यादा बढ़ जाती है. यही नहीं आदित्य L-1 मिशन के लिए बैक एंड पर बनाए गए कई पार्ट्स उदयपुर की सौर वेधशाला में तैयार किए गए हैं, जिनके माध्यम से सूर्य का बारीकी से अध्ययन करते हुए वहां चल रही उथल-पुथल के साथ अन्य गतिविधियों के बारे में जानकारियां जुटाना आसान होगा.
सूर्य पर लगातार गतिविधियां बदल रही हैं. वैज्ञानिकों का प्रयास है कि यदि उन गतिविधियों का पूर्वानुमान लगा लिया जाए तो संभव है कि उससे होने वाले कई नुकसान से बचा जा सकेगा. उदयपुर में देशभर के 75 सौर वैज्ञानिकों की तीन दिवसीय कार्यशाला का आयोजन हुआ और इस कार्यशाला के दौरान भी आदित्य L-1 मिशन से सूर्य की किस तरह से जानकारियां सामने आएगी उस पर चर्चा की गई. देशभर से आए वैज्ञानिकों ने देश और दुनिया की सबसे महत्वपूर्ण सोलर ऑब्जर्वेटरी में शुमार उदयपुर की इस सौर वेधशाला का भी अवलोकन किया.