असफ़ल प्रेमी का बदला, उड़ा दिया उपहार से घर,धमाके में नवविवाहित दूल्हे की मौत

छत्तीसगढ़ :छत्तीसगढ़ के कबीरधाम जिले के रेंगाखार थाने अन्तर्गत ग्राम चमारी में एक घर में होम थियेटर टेस्टिग के दौरान हुए धमाके में नवविवाहित दूल्हे और उसके भाई की मौत और परिवार के चार सदस्यों के घायल के मामले में पुलिस ने खुलासा किया है।नवविवाहित दूल्हे हेमेन्द्र मेरावी और उसके छोटे भाई राजकुमार की दर्दनाक मौत हो गई थी। साथ ही उसके परिवार के अन्य चार सदस्य भी गंभीर रूप से घायल थे।
योगी आदित्य नाथ करेंगे आज कैबिनेट की बैठक, हो सकती है कई अहम फैसले पर सुनवाई
प्रेमी युवक का अपनी प्रेमिका से वाद विवाद हुआ था और बाद में विवाह पूर्व प्रेमिका के होने वाल पति मृतक हेमेन्द्र से भी विवाद हो चुका था और उसी समय से आरोपी के दिमाग में प्रमिका और उसके होने वाले पति को नुकसान पहुंचाने आक्रोशित था और तभी उसने साज़िश रच डाली और इलेक्ट्रानिक दुकान से एक साउड सिस्टम खरीदा और उसमें विस्फोटक पदार्थ डालकर उसे एसेम्बल कर लिया और उसे शादी में बतौर उपहार प्रेमिका के घर छोड़ दिया। आरोपी युवक पहले से शादी शुदा है और दो बच्चे हैं और पेशे से वह मैकेनिक है। पूर्व में आरोपी माइनिंग क्षेत्र में कार्य कर चुका थाए वहीं से उसे विष्फोट सामाग्री को उपयोग का अनुभव था और उस अनुभव को इस मामले में उपयोग कियाए और साज़िश करके पूरी घटना को अंजाम दे डाला।