उत्तर प्रदेश

ज्ञानवापी( Gyanvapi) परिसर में मिले कथित शिवलिंग की कार्बन डेटिंग होगी या नहीं?

प्रयागराज. वाराणसी के ज्ञानवापी ( Gyanvapi) परिसर से बरामद हुए कथित शिवलिंग की कार्बन डेटिंग के जरिए साइंटिफिक सर्वे की मांग मामले में बुधवार को इलाहाबाद हाईकोर्ट में सुनवाई होगी. आर्कियोलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया की ओर से आज जवाब दाखिल किया जाएगा. कोर्ट ने पिछली सुनवाई में 2 हफ्ते में जवाब दाखिल करने का समय दिया था. बता दें कि कमीशन कार्रवाई के दौरान मिले कथित शिवलिंग का साइंटिफिक सर्वे एएसआई से कराए जाने की मांग को लेकर याचिका दाखिल की गई है.

बता दें कि 16 मई 2022 को कमीशन की कार्रवाई के दौरान कथित शिवलिंग बरामद हुआ था. कथित शिवलिंग की कार्बन डेटिंग को लेकर हिन्दू पक्ष की तरफ से वाराणसी की निचली अदालत में याचिका दाखिल की गई थी. लेकिन कोर्ट ने इस मांग को ख़ारिज कर दिया था. जिसके बाद हिंदू पक्ष की तरफ से कार्बन डेटिंग की अनुमति नहीं दिए जाने के निचली अदालत के फैसले के खिलाफ हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की है. फैसले के खिलाफ हिंदू पक्ष ने दाखिल की है याचिका,

याचिकाकर्ता लक्ष्मी देवी, सीता साहू, मंजू व्यास और रेखा पाठक की ओर से हाईकोर्ट में सिविल रिवीजन दाखिल की गई है. पिछली सुनवाई में कोर्ट ने एएसआई से पूछा था कि क्या बिना नुकसान पहुंचाए हुए कथित शिवलिंग की कार्बन डेटिंग की जा सकती है. जिस पर आज एएसआई की तरफ से कोर्ट में हलफनामा दाखिल किया जाएगा. दरअसल, वाराणसी की अदालत ने साइंटिफिक सर्वे कराने की अर्जी खारिज कर दी थी. आशंका व्यक्त की गई थी कि कार्बन डेटिंग से कथित शिवलिंग को नुकसान हो सकता है.

 

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button