अपराध

तेज रफ्तार कार व ट्रैक्टर ट्रॉली की भिड़ंत में दो लोगों की मौत जबकि आधा दर्जन घायल !

अफजलगढ़़ – राष्ट्रीय राजमार्ग 74 पर स्थित सेंट मैरी स्कूल के समीप तेज रफ्तार कार व ट्रैक्टर ट्रॉली की भिड़ंत में दो लोगों की मौत जबकि आधा दर्जन घायल घायलों को 108 एम्बुलेंस व पुलिस की मदद से सीएचसी में भर्ती कराया गया। वही पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल बिजनौर भेजा‌। सड़क हादसे में ईटो से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली पलटी जबकि कार के उड़े परखच्चे। मंगलवार को सुबह मंडावली थाना क्षेत्र के गांव भागूवाला निवासी कार चालक गुलफाम उम्र 24 वर्ष पुत्र मतलूब गांव काशीरामपुर चौकी भागूवाला थाना मंडावली निवासी वेदपाल सिंह उम्र 45 वर्ष पुत्र कोमल सिंह,नरेश कुमार उम्र 48 वर्ष पुत्र मूला सिंह तथा नजीबाबाद थाना क्षेत्र के गांव वीरूवाला निवासी 51 वर्षीय राजेंद्र सिंह पुत्र श्याम सिंह के साथ गांव भागूवाला से उत्तराखंड के काशीपुर में एक शादी समारोह में शामिल होने जा रहा थे।

कि इसी बीच अमरोहा जनपद के डिडौली थाना क्षेत्र के गांव पायतीकला निवासी ट्रैक्टर ट्रॉली चालक जाबिर अपने गांव से ही हाजी अहमद अली के भट्टे से ईट भरकर ट्रैक्टर ट्रॉली में सवार मजदूर मौ. दानिश उम्र 28 वर्ष, जाकिर उम्र 36 वर्ष पुत्रगण शाकिर,तालिब उम्र 27 वर्ष पुत्र बाबू को अपने साथ लेकर अफजलगढ़़ की ओर जा रहा था।

एनएच 74 पर स्थित सेंट मैरी स्कूल अफजलगढ़़ के समीप ईट से भरी ट्रैक्टर ट्राली में अचानक कट लगने से पीछे की ओर से आ रही तेज रफ्तार कार की टक्कर हो गई टक्कर इतनी भयंकर थी कि मौके पर कार में सवार 51 वर्षीय राजेंद्र सिंह पुत्र श्याम सिंह निवासी गांव वीरूवाला थाना नजीबाबाद की दर्दनाक मौत हो गई जबकि टक्कर लगते ही कार व ट्रैक्टर ट्राली में सवार कार चालक गुलफाम,वेदपाल सिंह, नरेश कुमार,मजदूर मौ. दानिश,जाकिर तथा तालिब घायल हो गए सभी घायलों को 108 एम्बुलेंस व पुलिस की मदद से सीएचसी अफजलगढ़ में भर्ती कराया गया जहां से प्राथमिक उपचार के बाद घायलों को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया।

सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे कोतवाल मनोज कुमार सिंह, क्राइम इंस्पेक्टर आरपी सिंह, हल्का इंचार्ज जीत सिंह पुंडीर ने घटना की जानकारी ली। वही 108 एम्बुलेंस सेवा द्वारा जिला अस्पताल बिजनौर ले जाते समय रास्ते में ही घायल वेदपाल सिंह उम्र 45 वर्ष पुत्र कोमल सिंह निवासी गांव काशीरामपुर चौकी भागूवाला थाना मंडावली की मौत हो जाने पर परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल बिजनौर भेज दिया है।

वही सड़क हादसे में ईटो से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली पलटी और ईट सड़क पर फैलकर चारों तरफ बिखर गई जबकि कार के उड़े परखच्चे। पुलिस ने जेसीबी मशीन के द्वारा सड़क पर खड़ी कार व ट्रैक्टर ट्रॉली सहित फैली ईंटों को वहां से हटवाया उधर कोतवाल मनोज कुमार सिंह ने घटना की पुष्टि करते हुए तहरीर मिलने पर आवश्यक कार्रवाई किए जाने की बात कही है।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button