उत्तर प्रदेश

गेहूं खरीद केंद्रों में पसरा सन्नाटा !

 मौदहा ( हमीरपुर ) गेहूं खरीद केंद्र में ई पोस मशीन के ना चलने के कारण नगर क्षेत्र में  गेहूं खरीद केंद्रों में खरीद बाधित रही हालाकी इक्का-दुक्का किसानों के खरीद केंद्रों में आने के अलावा खरीद केंद्रों में सन्नाटा पसरा रहा जजिसके चलते किसान परेसान घूम रहे हैं। अवगत हो की नगर क्षेत्र के किसानों का गेहूं खरीदने को लेकर प्रशासन ने एक अप्रैल से नगर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में अपने गेहूं खरीद केंद्र को खोल किसानों को बुला गेहूं की खरीद शुरू कर दी थी। दूसरा दिन रविवार होने के चलते सभी गेहूं खरीद केंद्र बन्द रहे।
                                       सोमवार को भी खरीद केंद्रों में मौजूद ईपोस मशीनों के काम ना करने से गेहूं की खरीद नहीं हो सकी हालांकि खरीद केंद्रों में इक्का-दुक्का किसान पहुंचने के अलावा सन्नाटा पसरा रहा। वहीं गेहूं खरीद केंद्र में काम पर लगे पल्लेदार भी हाथ पर हाथ धरे बैठे रहे। बताते चलें कि पहले दिन भी खरीद के समय ई पोस मशीन काम नहीं कर रही थी लेकिन उच्चाधिकारियों के आदेशो के चलते केंद्र प्रभारियों ने गेहूं की खरीद शुरू कर दी जो खरीद मशीन के काम ना करने के चलते आज भी ऑनलाइन खरीद नहीं हो सकी जबकि पीसीएफ केन्द्र प्रभारी सुरेंद्र कुशवाहा ने बताया कि ई पोस मशीन चलाने का प्रयास अधिकारियों से संपर्क कर किया जा रहा है जैसे ही मशीन चलने लगेगी तो ऑनलाइन खरीदारी भी की जाएगी।
फ़ोटो गेंहू खरीद केंद्र में पसरा सन्नाटा

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button