main slideउत्तर प्रदेश

Thunderstorm alert – राज्यों में गरज के साथ बारिश का अलर्ट !

दिल्ली – दिल्ली के अलग.अलग राज्यों में बारिश और ओले का दौर लगातार जारी हैण् मौसम विभाग के अनुसारए अगले 24 घंटे के दौरान दिल्ली.एनसीआरए पंजाबए हरियाणाए उत्तराखंडए हिमाचल प्रदेश कई राज्यों में हल्की से मध्यम स्तर की बारिश हो सकती हैण् इस दौरान उत्तराखंडए हिमाचल प्रदेश और हरियाणा.पंजाब में ओले गिरने का भी अलर्ट जारी किया गया हैण् मौसम विभाग ने बताया कि सोमवार और मंगलवार को दिल्लीए नोएडा समेत एनसीआर में बादल छाए रहेंगे और हल्की बारिश हो सकती हैण् इस दौरान अधिकतम तापमान 32 डिग्री तो न्यूनतम 16 डिग्री सेल्सियस रह सकता है

मौसम विभाग ने बताया कि उत्तराखंड के साढ़े 3 हजार मीटर से अधिक ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी का है पूर्वानुमान हैण् पिछले 3 दिनों से कई इलाकों में बारिश बर्फबारी और हुई हैण् ओलावृष्टि भी हो सकती हैण् वहींए पश्चिम बंगालए सिक्किम में पांच अप्रैल तक बारिश की संभावना हैण् इसके अलावा केरलए तेलंगानाए आंध्र प्रदेशए कर्नाटकए तमिलनाडु और केरल में अगले पांच दिनों तक तेज हवाओं के साथ बारिश हो सकती हैण्

हिमाचल में बारिश के साथ भूस्खलन

मिली जानकारी के अनुसारए हिमाचल प्रदेश में बारिश के साथ भूस्खलन भी हुआ हैण् चंबा जिले में भूस्खलन से एक व्यक्ति की मौत हो गईए जबकि लाहौल में रविवार को हिमस्खलन हुआण् इस दौरान प्रदेश में दो राष्ट्रीय राजमार्गों सहित 19 सड़कों पर वाहनों की आवाजाही बाधित हो गईण् एक अन्य घटना में कुल्लू जिले के जिंदौद गांव के पास शनिवार को रुक.रुक कर हो रही बारिश के बाद पहाड़ी से पत्थर गिर गएण् मौसम विभाग ने तीन और चार अप्रैल को आंधी.तूफान और बिजली गिरने की ष्येलोष् अलर्ट जारी किया हैण् राज्य में सात अप्रैल तक क्षेत्र में बारिश की भी भविष्यवाणी की गई हैण्

पंजाब में फसलों को काफी नुकसान

आईएमडी ने बताया कि दिल्ली में रविवार सुबह न्यूनतम तापमान 14ण्9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गयाए जो सामान्य से चार डिग्री सेल्सियस कम हैण् आईएमडी ने अनुमान जताया है कि दिल्ली में दिन में आसमान साफ रह सकता है और कुछ जगहों पर हल्की बारिश या गरज के साथ बूंदाबांदी होने की संभावना हैण् वहींए पंजाब के विभिन्न हिस्सों में बेमौसम बारिशए ओलावृष्टि और आंधी ने गेहूं और अन्य फसलों को नुकसान पहुंचाया हैण् राज्य सरकार ने मौसम में अनिश्चितता के चलते हुई फसल क्षति की पूर्ति में 25 प्रतिशत वृद्धि की घोषणा की हैण्

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button