ब्रेकिंग न्यूज़राष्ट्रीय

पीएम मोदी ने लॉन्च किया सीबीआई का ट्विटर अकाउंट,भ्रष्टाचार को मिटाने में निभा रहे हैं अहम भूमिका

New Delhi:नरेंद्र मोदी ने आज दिल्ली के विज्ञान भवन में केंद्रीय जांच ब्यूरो ;सीबीआई के हीरक जयंती समारोह शिरकत की। पीएम ने सीबीआई के हीरक जयंती समारोह पर डाक टिकट और एक स्मृति सिक्का भी जारी किया। इस दौरान सीबीआई का ट्वीटर अकाउंट भी लॉन्च किया गया। उन्होंने कहा,  देश  के प्रीमियम इन्वेस्टिगेशन एजेंसी के रूप में 60 वर्ष का सफर आपने पूरा किया है।

राहुल गांधी सूरत के लिए रवाना , करेंगे अपील

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बगैर नाम लिए विपक्षी दलों पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा, 2014 के बाद हमारा पहला दायित्व, व्यवस्था में भरोसे को फिर कायम करने का रहा। इसलिए हमने काले धन को लेकरए बेनामी संपत्ति को लेकर मिशन मोड पर एक्शन शुरु किया। जहां भ्रष्टाचार होता है, वहां युवाओं को उचित अवसर नहीं मिलते। प्रधानमंत्री ने कहा,  देश में भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई लड़ने के लिए राजनीतिक इच्छाशक्ति में कोई कमी नहीं है। आपको कहीं भी हिचकने, कहीं रूकने की जरूरत नहीं है।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button