उत्तर प्रदेश

टंकी का निर्माण कार्य रोके जाने के विरोध में सैकड़ों लोगों का प्रदर्शन, एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

नगीना –  पानी की टंकी का निर्माण कार्य रोके जाने के विरोध में सैकड़ो ग्रामीणों ने तहसील परिसर में धरना देकर एसडीएम को ज्ञापन सौंपकर निर्माण कार्य जारी रखने के साथ निर्माण कार्य रोकने वाले भू -माफिया के विरुद्ध कार्रवाई किए जाने की मांग की। शनिवार को थाना क्षेत्र के गांव पुरैनी निवासी सैकड़ों ग्रामीणों ने तहसील परिसर में धरना देकर एसडीएम शैलेन्द्र सिंह को एक ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में कहा गया है कि गांव जमालपुर में ग्राम सभा के प्रस्ताव पर गाटा संख्या 65 की बंजर भूमि में शासन द्वारा स्वीकृत पानी की टंकी का निर्माण कार्य चल रहा है

आरोप लगाया गया हे कि जिसको क्षेत्र के भूमाफिया डा.गौहर व उसके साथियों द्वारा गुंडागर्दी के बल पर रुकवा दिया गया है जो तहसील अधिकारियों को गुमराह करके इसी मौजे की हड़वार ( मृत पशुओं के शमशान ) की भूमि पर टंकी का निर्माण कराना चाहता है ज्ञापन में कहा गया है कि यदि ऐसा हुआ तो मृत पशुओं का डिस्पोजल करने में समस्या उत्पन्न हो जाएगी । ज्ञापन में ग्रामीणों ने टंकी के निर्माण का कार्य जारी रखने व भूमाफिया के विरुद्ध कार्यवाही की मांग की ।

मामले को गंभीरता से लेते हुये एसडीएम शैलेन्द्र सिंह ने ग्रामीणों को समझा बुझाकर उनसे शांति व्यवस्था बनाए रखने का अनुरोध करते हुए 2 दिन के भीतर मामले का निस्तारण करने का आश्वासन दिया। धरना व ज्ञापन देने वालों में ग्राम पुरैनी के डा. सुशील कुमार , सुभाषचंद्र राणा ,जगदीश सिंह ,तेजपाल सिंह , अनूप चौहान ,जयपाल सिंह ,रमेश सिंह ,पुखराज सिंह ,चौधरी योगेन्द्र सिंह , जयपाल सिंह ,देवेंद्र कुमार , कल्याण सिंह,ओमप्रकाश , धर्मपाल सिंह ,आशाराम सिंह सहित सैकड़ों ग्रामीण शामिल रहे।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button