उत्तर प्रदेश

छुट्टा पशुओं से परेशान ग्रामीणों ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन, कार्यवाही की मांग !

नगीना-  छुट्टा पशुओं से परेशान होकर एक दर्जन से अधिक ग्रामीणों ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपकर छुट्टा पशुओं को पकड़ कर गौशाला भिजवाने की मांग की। एसडीएम ने तीन दिन के अंदर छुट्टा पशुओं को गौशाला भिजवाने का आश्वासन दिया।थाना क्षेत्र के ग्राम किरतपुर निवासी अनिल कुमार ,संजीव कुमार, दिग्विजय सिंह, महावीर सिंह, सुभाष कुमार ,सोवीर सिंह, विकास चौधरी, प्रेमपाल सिंह, अजय सिंह, अनुज सिंह, परमा सिंह ,महेंद्र सिंह सहित एक दर्जन से अधिक ग्रामीण एसडीएम से मिले।

गांव में दो दर्जन से अधिक छुट्टा पशुओं के द्वारा फसलों का भीषण नुकसान किया जा रहा है। जिससे किसान बर्बाद हो जाएगा और भारी आर्थिक नुकसान होगा ग्रामीणों की मांग है कि उन्हें शीघ्र गौशाला भिजवाने को लेकर एसडीएम को ज्ञापन सौंपा। ग्रामीणों का कहना था कि पिछले काफी दिनों से उनकी फसलों को छुट्टा पशुओं बर्बाद कर रहे हैं। जिससे उनका भारी नुकसान हो रहा है। पर एसडीएम शैलेंद्र कुमार ने तुरंत ब्लॉक के अधिकारियों को बुलाकर उन्हें शीघ्र पकड़वा कर गौशाला भिजवाने का आश्वासन दिया।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button