main slideउत्तर प्रदेश

कक्षा 8 की छात्रा बेबी इफरा ने कॉलेज टॉप कर अपने माता पिता का नाम रोशन किया

नहटौर-  नगर के एच एम आई इंटर कालेज कक्षा 8 की छात्रा बेबी इफरा ने कॉलेज टॉप कर अपने माता पिता का नाम रोशन किया।प्राप्त समाचार के अनुसार नगर के मोहल्ला दरबार सादात निवासी ज़ाहिद हुसेन की होनहार बेटी बेबी इंफरा ने एच एम आई इंटर कालेज टॉप किया जिसे कालेज प्रधानाचार्य सय्यद बिलाल जेदी ने पुरुस्कार देकर सम्मानित करते हुए उसकी हौसला अफजाई की। बेबी इंफरा ने इस सफलता का श्रेय अपने माता पिता बहनो व गुरुजनो को दिया है। इंफरा का सपना डाक्टर बनकर गरीबो मजलुमो की सेवा करना है। मालूम हो कि बेबी इंफरा मेधावी छात्रा है और वह प्राइमरी स्कूल से लेकर अब तक स्कूल/कालेज टॉप करती आ रही

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button