शत प्रतिशत रहा माडर्न लाइफ पब्लिक का परीक्षा फल !
झालू – नगर के माडर्न लाइफ पब्लिक स्कूल में नर्सरी से लेकर कक्षा आठ तक शत प्रतिशत अंक लाकर प्रथम, दितिय, त्रतिय स्थान पाने वाले छात्र -छात्राओं को हरदिल अजीज चैयरमैन पद के भावी उम्मीदवार मनव्वर मिर्जा ने रिजल्ट व उपहार देकर सम्मानित करते हुए उत्साह वर्धन किया ।शनिवार को मौहल्ला चौधरियान स्थित माडर्न लाइफ पब्लिक स्कूल में रिजल्ट कार्ड बांटे गये। जिसमें मुख्य अतिथि मनव्वर मिर्जा ने टॉपर आए छात्र उमेर कफील व छात्रा हिफज़ा कफील को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया तथा दोनों बच्चों की पूरे साल की फीस जमाकर उन्हे आई एस,आईपीएस बनने की दुआ दी। वहीं सम्मान पाकर बच्चों के चेहरे खिल उठे ।
- मनव्वर मिर्जा ने टॉपर आए दो बच्चों की पूरे साल की फीस भरकर बढ़ाया होंसला ,बांटे उपहार
- सम्मान पाकर टॉपर उमेर कफील छात्र व छात्रा हिफज़ा कफील के चेहरे खिले
- स्कूल प्रबंधक बाबर खान ने अभिभावकों को बताया बधाई का पात्र
- टीचर्स स्टाफ ने की स्टूडैंटस के उज्जवल भविष्य की कामना
कक्षा पांच में प्रथम आए गांव खारी निवासी रिज़वान अंसारी के बेटे अब्दुर्रहीम अंसारी ने टीचर्स को समर्पित इंगलिश मे फर्राटेदार स्पीच सुनाकर दर्शक दीर्घा में बैठै लोगों को ताली बजाने पर मजबूर कर दिया । इसी बीच स्कूल प्रबंधक बाबर खान ने अभिभावकों को बधाई का पात्र बताते हुए कहा कि टॉपर आने वाले बच्चो ने मां बाप का नाम रोशन करने के साथ -साथ हमे भी गौरांवित किया है ।उन्होने कहा कि हमारा समस्त स्टाफ बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामनाएं करता है । कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रधानाध्यापिका अर्शी जुलका,टीचर्स शाहिद अंसारी,तरन्नुम अंसारी,अर्शलाअंसारी,अनम,अलीशा,आरती, शालू,शबीना आदि का सहयोग सराहनीय रहा ।