अपराधब्रेकिंग न्यूज़
सलमान के बाद लॉरेंस बिश्नोई गैंग की संजय रावत को चेतावनी
Mumbai:शिवसेना ;उद्धव ठाकरेद्ध नेता और राज्यसभा सांसद संजय राउत को धमकी भरा संदेश मिला है। जिसमें लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने संजय राउत को धमकी दी है कि सिद्धू मूसेवाला गैंग की तरह ही उनकी हत्या कर दी जाएगी।संजय राउत को भेजे गए धमकी भरे संदेश में कहा गया है कि’दिल्ली में मिला तो एके47 से उड़ा दूंगा।’ साथ ही कहा है कि ‘तू और सलमान फिक्स हैं।’पुलिस ने इस मामले में पुणे से एक संदिग्ध को गिरफ्तार किया है पुलिस उससे पूछताछ कर रही है।