uncategrized

फिर बदला मौसम(weather changed,) का मिजाज इन 5 राज्यों में बरसात

नई दिल्ली. दिल्ली- NCR में मौसम (weather changed,) ने एक बार फिर करवट ली है. पिछले कई दिनों से मौसम ठीक रहने के बाद बुधवार की शाम तेज हवा के साथ झमाझम बारिश शुरू हुई. भारत मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक आज भी दिल्ली-NCR में आमतौर पर बादल छाए रहेंगे और हल्की बारिश होने की उम्मीद है. आज शाम और रात के वक्त दिल्ली-NCR में कई जगहों पर गरज के साथ छींटे पड़ सकते हैं और ओले गिरने (Hailstorm) की आशंका है. मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि उत्तर पश्चिम भारत के जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा-चंडीगढ़-दिल्ली, उत्तर प्रदेश और पूर्वी राजस्थान में 30 मार्च से 1 अप्रैल के दौरान छिटपुट से लेकर काफी व्यापक वर्षा और आंधी आने की संभावना है. आईएमडी ने 30 और 31 मार्च को इन राज्यों में कई जगह ओले गिरने की भी चेतावनी दी है.

मौसम विभाग के मुताबिक 30 और 31 तारीख को मध्य भारत के मध्य प्रदेश, विदर्भ और छत्तीसगढ़ में कई जगहों पर गरज के साथ बारिश होने की संभावना है. जबकि छत्तीसगढ़ में 31 मार्च को कई जगहों पर ओले गिरने की संभावना है. आईएमडी के मुताबिक 30 मार्च से 01 अप्रैल के दौरान पूर्वी भारत में बिहार, झारखंड, ओडिशा, पश्चिम बंगाल और सिक्किम में काफी व्यापक वर्षा और तूफान आने की संभावना है. 31 मार्च को ओडिशा के कुछ हिस्सों में भारी वर्षा होने की भी संभावना है. 31 मार्च को इस इलाके में कई जगह ओले गिरने की संभावना है.

एक अप्रैल से फिर बिगड़ेगा लखनऊ का मौसम! ओले गिरने के भी आसार, क्या है वजह?

आईएमडी के मुताबिक 30 मार्च से 2 अप्रैल के दौरान पूर्वोत्तर भारत में गरज, बिजली और तेज हवाओं के साथ छिटपुट से लेकर व्यापक रूप से हल्की से मध्यम बारिश जारी रहने की संभावना है. 31 मार्च से 2 अप्रैल के दौरान असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में अलग-अलग जगहों पर भारी वर्षा होने की भी संभावना है. जबकि 1 और 2 अप्रैल को अरुणाचल प्रदेश में कई जगहों पर भारी बारिश हो सकती है.

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button