अपराध
युवक को बिना वजह की मारपीट पसली में आई चोट पीड़ित ने थाने में दी तहरीर
बिछवां –थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी एक युवक ने थाने में तहरीर देते हुए बताया कि वीते दिन गांव निवासी एक युवक ने बे वजह उसकी गाली गलौज करते हुए मारपीट कर दी जिससे उसकी पसली में चोट आ गई है। पुलिस ने तहरीर लेकर मामले की छानवींन शुरु कर दी है। थाना क्षेत्र के गांव जसरऊ निवासी रमेश चन्द्र पुत्र सुखवासीलाल ने थाने में तहरीर देते हुए बताया कि वीते सोमवार की दोपहर दो बजे के लगभग गांव निवासी ईश्वर दयाल पुत्र मजनू ने उसे बेवजह गाली गलौज करते हुए लाठी डंडे से मारपीट कर घायल कर दिया जिससे उसकी पसली में चोट आ गई। पुलिस ने तहरीर लेकर मामले की छानवींन शुरु कर दी है।