राज्य

इन्हें मिली वोट फ्रॉम होम ( from home)की सुविधा

नई दिल्ली. कर्नाटक में आगामी विधानसभा चुनाव की तारीखों का निर्वाचन आयोग ने ऐलान कर दिया. मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने बुधवार को चुनाव कार्यक्रम की घोषणा करते हुए बताया कि राज्य की सभी 224 विधानसभा सीटों के लिए एक ही चरण में 10 मई को मतदान होगा. इसके बाद 13 मई को वोटों की गिनती के साथ चुनाव नतीजे साफ हो जाएंगे.

मुख्य चुनाव आयुक्त ने साथ ही बताया कि विधानसभा चुनाव के लिए अधिसूचना 13 अप्रैल को जारी होगी, नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख 20 अप्रैल है, जिसके बाद 24 अप्रैल तक नामांकन वापस लिए जा सकते हैं. चुनाव आयोग के इस ऐलान के साथ ही कर्नाटक में आचार संहिता भी लागू हो गई है.

घर बैठे वोट डाल सकेंगे 80+ के बुजुर्ग और दिव्यांग
कर्नाटक चुनाव में इस बार निर्वाचन आयोग बुर्जुग और दिव्यांग वोटरों के लिए एक नई और खास सुविधा देने जा रहा है. मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने बताया कि विधानसभा चुनाव में 80 साल से ज्यादा उम्र के लोगों और दिव्यांग वोटरों के लिए घर से वोट ( from home) डालने की सुविधा उपलब्ध होगी.

कर्नाटक विधानसभा चुनाव के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा कि 224 निर्वाचन क्षेत्रों वाले राज्य में अनुसूचित जाति के लिए 36 सीट और अनुसूचित जनजाति के लिए 15 सीट आरक्षित हैं. उन्होंने कहा कि यहां 5.21 करोड़ मतदाता हैं, जिनमें 2.59 महिला मतदाता हैं. वहीं 16,976 वोटर्स 100 साल से अधिक उम्र के है, जबकि 9.17 लाख वोटर्स पहली बार वोट डालेंगे. इसके अलावा 80 साल से अधिक उम्र वाले 12.15 लाख वोटर्स हैं, जबकि 5.55 लाख दिव्यांग वोटर्स हैं.

चुनाव आयुक्त ने बताई वोट फ्रॉम होम की प्रक्रिया
सीईसी राजीव कुमार ने बताया, ‘हमारी टीम ऐसे मतदाताओं के पास फॉर्म-12डी के साथ जाएगी. इस संबंध में गोपनीयता बरती जाएगी और पूरी प्रक्रिया की वीडियोग्राफी की जाएगी.’ उन्होंने कहा कि दिव्यांग जनों के लिए एक मोबाइल एप्लिकेशन ‘सक्षम’ शुरू किया गया है, जिसमें वे लॉग इन करके मतदान करने की सुविधा का चयन कर सकते हैं.
कर्नाटक में मुख्य रूप से 3 पार्टियों के बीच मुकाबला है. यहां भारतीय जनता पार्टी सत्ता में हैं. भारतीय जनता पार्टी यहां सत्ता में हैं और कांग्रेस मुख्य विपक्षी दल की भूमिका में, जबकि जनता दल (सेक्युलर) प्रदेश में तीसरी बड़ी राजनीतिक ताकत है.

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button