खेल

एकांश और फैजान के दम पर सहगल एंड चौधरी की रोमांचक जीत

नयी दिल्ली  दिल्ली अंडर-23 खिलाड़ी एकांश डोबाल (57 रन, 43 गेंद, दो चौके और 5 छक्के) और फैजान आलम (3/16) के शानदार खेल की बदौलत सहगल एंड चौधरी अकादमी ने निज स्पोर्ट्स को शुक्रवार को रोमांचक मुकाबले में अंतिम गेंद पर एक रन से पराजित कर वाई यस स्पोर्टस प्रेजेंट वार फॉर कैश टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट में अपनी पहली जीत हासिल की।

पहले खेलते हुए सहगल एंड चौधरी ने निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट पर 135 रन बनाए जिसमें एकांश ने 57 और सुरेंद्र दहिया ने 23 रनों की पारी खेली। निज स्पोर्टस की तरफ से रौनक डबास ने तीन और हितेश जेमनी ने दो विकेट चटकाए। जवाब में निज स्पोर्ट्स की टीम चेतन बिश्नोई (45) और अखिल कोहार (19)के उपयोगी योगदान के बावजूद 20 ओवर में 134 रन ही बना सकी। सहगल एंड चौधरी की तरफ से फैजान आलम ने तीन, विशाल चौधरी ने दो और आयुष ने एक विकेट लिया। एकांश को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार संदीप सहगल ने प्रदान किया जबकि फैजान आलम को गेम चेंजर पुरस्कार से सम्मानित किया गया।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button