main slideउत्तर प्रदेश
घर में रखे सामान की चोरी की नामजदों के नाम तहरीर दी !
किशनी – थानाक्षेत्र के गांव नैगवां निवासी बृजपाल सिंह पुत्र सेरेन्द्र सिंह ठाकुर ने घर में हुई चोरी की दूसरी तहरीर देकर बताया कि उनके घर में रखे होन्डा पम्पिंग सैट, दो सिलेन्डर की अज्ञात चोरों द्वारा 22/23 मार्च की रात चुरा लिये गये थे। तब उन्होंने पहली तहरीर दी थी। रविवार को दूसरी तहरीर में उन्होंने चार नामजदों के नाम लिख कर तहरीर दी कि उक्त चार नामजदों ने ही उनके सामान की चोरी की है। पुलिस जांच कर रही है।