पश्चिम बंगाल (West Bengal)में इफ्तार पार्टी के बाद 100 लोग बीमार

इफ्तार. पश्चिम बंगाल (West Bengal) के दक्षिण 24 परगना की एक मस्जिद में रमजान की नमाज के बाद इफ्तार करने के बाद 100 से अधिक लोग बीमार पड़ गए. लोगों को कोलकाता के विभिन्न सरकारी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है. लोगों को हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है. ये घटना कुलतली थाना क्षेत्र के पखिरालय गांव में हुई.
लोगों का इलाज कर रहे एक डॉक्टर ने बताया कि इनकी हालत फूड पॉइजनिंग के कारण बनी हुई है. डॉ. होरीसाधन मंडल ने कहा, ‘पिछली रात, कुछ बीमार लोग उल्टी और पेट खराब होने के साथ मेरे नर्सिंग होम में आए. हमें लगता है कि यह घटना इफ्तार पार्टी द्वारा फूड पॉइजनिंग के कारण हुई, जहां उन्होंने रोजा के बाद खाना खाया.’ वहीं, बीमार पड़े एक व्यक्ति की महिला ने नरेंद्रपुर थाने में केस दर्ज कराई है.
मिली खबर के अनुसार, रमजान के पवित्र महीने के पहले दिन, उपवास तोड़ने के लिए लिएस्थानीय एक पास के मस्जिद में पहुंचे और वहां खाना खाने के बाद लोग बीमार पड़ने लगे थे. बीमार पड़ने वालों की संख्या में वृद्धि होने लगी, जिससे इलाके में तबाही मच गई. अभी बीमार लोगों का अस्पतालों में इलाज चल रहा है.