भारतीय दूतावास के सामने खालिस्तानियों का एक बार फिर हंगामा

New Delhi:खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह को लेकर पुलिस दिन रात सर्च ऑपरेशन में जुटी हुई है. इसी बीच विदेशों में खालिस्तानियों का उपद्रव शांत नहीं हो रहा है. यूएस, ब्रिटेन,कनाडा, ऑस्ट्रेलिया से शर्मनाक घटनाएं सामने आई हैं. ताजा मामला अमेरिका से आया है. शनिवार दोपहर भारतीय दूतावास के सामने खालिस्तानी हंगामा कर रहे थे. इंडियन जर्नलिस्ट ललित झा उसको कवर कर रहे थे. इसी दौरान खालिस्तानियों ने उनपर हमला कर दिया.दूतावास के बाहर जो भीड़ इकट्ठी हुई थी उसमें ज्यादातर पगड़ीधारी थे. वो लोग खालिस्तानी समर्थन में नारे लगा लगा रहे थे. ये लोग डीसी, मैरीलैंड,वर्जीनिया (DMV) के अलग-अलग हिस्सों से आए थे. ये सभी अंग्रेजी और पंजाबी दोनों भाषाओं में भारत विरोधी भाषण देने के लिए माइक का इस्तेमाल कर रहे थे. अमेरिका में ये दूसरी घटना है. इससे पहले 20 मार्च को हमला किया गया था. इन्होंने दो खालिस्तानी झंडे लगा दिए थे.