लखनऊ

लखनऊ से कानपुर के अलावा अन्य रुट पर भी चलेगी मेमू

लखनऊ :लखनऊ से कानपुर के बीच मेमू ट्रेन को अनारक्षित स्पेशल बनाकर चलाने से दैनिक यात्रियों को राहत मिल गई है। जल्द ही उत्तर रेलवे प्रशासन इसी तर्ज पर प्रतापगढ़, बाराबंकी, सुल्तानपुर, रायबरेली रूट पर मेमू ट्रेनों को स्पेशल बनाकर चलाएगा। इसे लेकर तैयारियां व मंथन शुरू कर दिया गया है। इससे तीस हजार से अधिक यात्रियों को सहूलियत होगी।

पहाड़ों में रविवार को भी बारिश का दौर रह सकता जारी

कोविड की दूसरी लहर के बाद जब रेलवे ने ट्रेनों का संचालन शुरू किया तो धीरे-धीरे मेल व एक्सप्रेस ट्रेनों को पटरी पर उतार दिया, लेकिन मेमू ट्रेनों का संचालन शुरू नहीं किया था। इससे दैनिक यात्रियों के लिए मुश्किलें बढ़ गई थीं। यात्रियों की लगातार मांग पर उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल प्रशासन की ओर से लखनऊ से कानपुर के बीच मेमू ट्रेन को अनारक्षित स्पेशल बनाकर गत 13 मार्च को पटरी पर उतार दिया गया।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button