main slide

पहाड़ों में रविवार को भी बारिश का दौर रह सकता जारी

उत्तरकाशी :गंगोत्री धाम में बीते शनिवार रात से हल्की बर्फबारी हो रही है। बर्फबारी के चलते जहां धाम से लगी पहाड़ियों ने सफेद चादर ओढ़ ली है। वहीं तापमान में गिरावट से धाम में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। तीर्थपुरोहित माधव सेमवाल, मंदिर समिति कर्मचारी प्रेम बहादुर ने बताया कि बर्फबारी से तापमान काफी गिर गया है, जिसके चलते कडा़के की सर्दी महसूस हो रही है।

वनवेब इंडिया -2 मिशन के जरिए 36 सैटेलाइटों लॉन्च

दूसरी ओर गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग धरासू के पास मलबा व पत्थर आने से अवरुद्ध कुछ देर बंद रहा। मौसम विभाग के अनुसार पहाड़ों में रविवार को भी बारिश का दौर जारी रह सकता है। अधिकांश पर्वतीय क्षेत्रों में गरज के साथ हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button