main slideउत्तर प्रदेश

क्रिकेट टूर्नामेण्ट में गुजरन पुरवा स्पोर्टिंग क्लब ने कजियाना इलेवन को 6 विकेट से हराकर जीत दर्ज की !

भेलसर(अयोध्या) – अनुभव मिश्रा मेमोरियल ग्राम सभा क्रिकेट टूर्नामेण्ट में गुजरन पुरवा स्पोर्टिंग क्लब ने कजियाना इलेवन को 6 विकेट से हराकर जीत हासिल की।रुदौली के चोटी राना स्टेडियम में आयोजित रोमांचक मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए कजियाना इलेवन ने 10 ओवर में 60 रन बनाये।जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी गुजरन पुरवा स्पोर्टिंग क्लब ने चार विकेट खोकर 20 गेंद पहले ही लक्ष्य को हासिल कर लिया।गेंदबाज मो. कैफ को मैन ऑफ़ द मैच,मैन ऑफ़ द सीरीज मो. शारिक,सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज नूर आलम,गेंदबाज अली असगर व फील्डर का खिताब राहुल को मिला।फाइनल मुकाबले के मुख्य अतिथि वरिष्ठ सपा नेता एहसान मो. अली उर्फ चौधरी शहरयार व इंजीनियर वीरेंद्र मिश्रा ने खिलाड़ियों को पुरस्कार वितरित किए।

शहरयार ने कहा कि इसी स्तर से निकल कर प्रतिभावान खिलाड़ी राष्ट्र का नाम रोशन करते हैं।वीरेंद्र मिश्रा ने कहा कि सरकारों को ग्रामीण स्तर पर खिलाड़ियों के लिए बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराना चाहिए।अच्छे प्रशिक्षकों की नियुक्ति की जाए जिससे इन खिलाड़ियों की प्रतिभाओं को ढाल कर राष्ट्रीय स्तर पर उपयोग किया जा सके।आयोजक प्रमुख राशिद मजीद ने कमेंट्री की

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button