main slideप्रमुख ख़बरें

सजा के ऐलान के बाद राहुल गांधी की संसद सदस्यता अपने आप खत्म : कपिल सिब्बल

पूर्व कांग्रेस नेता और सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ वकील कपिल सिब्बल ने दावा किया है कि राहुल गांधी की बतौर संसद सदस्यता अपने आप खत्म हो गई है, जिस तरह से कोर्ट ने उन्हें दो साल की सजा सुनाई है, उसके बाद उनकी संसद की सदस्यता अपने आप ही खत्म हो गई है। बता दें कि राहुल गांधी ने पीएम मोदी के सरनेम का जिक्र करते हुए कहा कि मोदी सरनेम वाले चोर क्यों होते हैं उनकी तुलना ललित मोदी और नीरव मोदी से की थी, जिसके बाद उनके खिलाफ केस दर्ज हुआ था।

इस मामले में सुनवाई करते हुए गुजरात की कोर्ट ने राहुल गांधी को दो साल की सजा सुनाई। हालांकि राहुल गांधी को इस मामले में जमानत मिल गई और उनकी सजा को 30 दिन के लिए सस्पेंड कर दिया गया है ताकि वह इस फैसले के खिलाफ अपील कर सके। कपिल सिब्बल ने कहा ने कहा कि मैंने कोर्ट का आदेश नहीं पढ़ा है, मुझे नहीं पता है कि कोर्ट का आदेश क्या है। लेकिन कानून कहता है कि अगर किसी भी जुर्म में आप दोषी करार दिए जाते हैं और आपको दो साल की सजा सुनाई जाती है तो* आपकी संसद की सदस्यता खत्म हो जाती है। सजा के ऐलान के बाद उस सांसद की सीट खाली हो जाती है। कानून के तहत स्पीकर इसे लागू करेंगे।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button