नौकरी दिलाने के नाम पर 14.70 लाख की ठगी
जौनपुर, खेतासराय क्षेत्र की एक युवती से नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी का मामला सामने आया है। नगर के एक व्यक्ति ने अपने दो साथियों पूर्व प्रधान के साथ मिलकर एचएएल में कंप्यूटर ऑपरेटर की नौकरी दिलाने के नाम पर 14.70 लाख रुपये ठग लिए। पिता ने पुलिस से न्याय की गुहार लगाई है।
बाइक फिसलने से दो युवक हुए घायल
गोरारी खलीलपुर निवासी राजेश राय के मुताबिक उनकी पुत्री गरिमा राय वर्ष 2018 में इंटर करने के बाद कंप्यूटर की शिक्षा ली थी। इसी दौरान उसकी नगर के सोंधी निवासी एक व्यक्ति से मुलाकात हुई। राजेश राय ने तथाकथित उस व्यक्ति से बताया कि वह अपनी पुत्री गरिमा के लिए कोशिश कर रहा हूं। उस व्यक्ति ने एचएएल कंपनी में उसकी पकड़ है। कंप्यूटर ऑपरेटर पद पर उसकी नौकरी लगवा देगा। इस बीच उसने अहिरोपरशुरामपुर निवासी अपने सहयोगी पूर्व प्रधान से मुलाकात कराया। दोनों जालसाजों ने मिलकर लखनऊ के कल्यानी विहार चिन्हट निवासी अपने तीसरे सहयोगी के बैंक एकाउंट में पैसा भेजने को कहा। भुक्तभोगी ने दोनों व्यक्तियों पर विश्वास करके 14.70 लाख रुपए अलग अलग तिथियों में तीनों व्यक्तियों को नगद और खाते में भुगतान कर दिया। भुगतान के बाद उनकी पुत्री गरिमा को लखनऊ बुलवाया गया। जहां उसे एचएएल कंपनी का नियुक्ति पत्र दिया गया। नियुक्ति पत्र लेकर वह एचएएल कंपनी के कार्यालय पहुंची तो नियुक्ति पत्र फर्जी निकला।