अपराध

ड्रिफ्टिंग करना पड़ा भारी पुलिस ने किया केस दर्ज

इंदौर: इंदौर में एक व्यस्त सड़क पर महंगी कार से स्टंट कर अपनी और अन्य लोगों की जान खतरे में डालने के आरोप में पुलिस ने 23 वर्षीय युवक के खिलाफ सोमवार को मामला दर्ज किया. पुलिस ने इसकी जानकारी दी. इस हालिया वाकये का वीडियो सोशल मीडिया पर पहले ही प्रसारित हो चुका है. वीडियो में कार चालक लसूड़िया क्षेत्र की एक व्यस्त सड़क पर रात के वक्त अचानक खतरनाक ढंग से ‘‘ड्रिफ्टिंग” करता दिखाई दे रहा है.

दिल्ली में मार्च महीने में बारिश ने पिछले तीन साल का रिकॉर्ड तोड़ा

यातायात पुलिस के सूबेदार काजिम हुसैन रिजवी ने बताया कि स्टंट करने वाले कार चालक निर्मित जायसवाल (23) के खिलाफ भारतीय दंड विधान की धारा 279 और मोटर वाहन अधिनियम के संबद्ध प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया गया है. उन्होंने बताया कि स्टंट में इस्तेमाल कार जब्त कर ली गई है.

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button