
नई दिल्ली: अमृतपाल सिंह की तलाश को लेकर जारी अभियान के तीसरे दिन सत्तारूढ़ बीजेपी ने सोमवार को सिख संगठनों से खालिस्तानी समर्थकों को ”अलग-थलग” करने की अपील की.पार्टी के प्रमुख सिख नेता मनजिंदर सिंह सिरसा ने पत्रकारों से कहा कि सभी को लंदन की घटना की निंदा करनी चाहिए, जिसमें कुछ खालिस्तानी समर्थकों ने लंदन में भारतीय उच्चायोग भवन से राष्ट्रीय ध्वज को नीचे खींच लिया.
ब्रिटेन ( Britain) में भारतीय दूतावास पर हुई घटना को लेकर भारत सख्त
विदेश मंत्रालय ने कल देर शाम ब्रिटेन के वरिष्ठतम राजनयिक को नई दिल्ली में तलब किया और उच्चायोग परिसर में ”सुरक्षा न होने” पर स्पष्टीकरण मांगा. इस कार्रवाई को लेकर विरोध प्रदर्शन कल शाम से शुरू हो गया था.