उत्तर प्रदेश

बुंदेलखंड में अवैध खनन (illegal mining)पर कार्यवाही

लखनऊ। खनन निदेशक डाॅ. रोशन जैकब के निर्देश पर बुंदेलखंड के जनपदों हमीरपुर और जालौन में निदेशालय की ओर से गुप्त रूप से ड्रोन सर्वे कराया गया। प्रारंभिक रूप से ड्रोन सर्वे में अवैध खनन के प्रमाण मिले हैं। इस संबंध में बुंदेलखंड में अवैध खनन (illegal mining) करने वाले लोगों पर करोड़ों रुपये का जुर्माना लगाने की तैयारी की जा चुकी है।

बीते दिनों अपर निदेशक खनन विपिन जैन के नेतृत्व में निदेशालय से 04 टीमें 14 मार्च व 15 मार्च को हमीरपुर के समस्त 22 खनन पट्टा क्षेत्रों में हो रहे खनन की जॉच करने गयी। जॉच के दौरान हमीरपुर की सीमा से लगे जनपद जालौन के 02 खनन क्षेत्रों की भी जॉच करायी गयी। जॉच के दौरान 24 खनन पट्टा क्षेत्रों में से 13 खनन पट्टा क्षेत्रों में पट्टाधारकों द्वारा स्वीकृत क्षेत्र से बाहर उपखनिज बालू, मोरम का अवैध खनन, परिवहन होना पाया गया। इसके बाद उप्र उपखनिज (परिहार) नियमावली 2021 के नियम 58 के अधीन रायल्टी, खनिज मूल्य के साथ शास्ति रुपये 02 से 05 लाख की वसूली की कार्यवाही के लिए जिलाधिकारी हमीरपुर एवं जालौन को निर्देशित किया गया है। यह राशि 8 से 10 करोड़ तक का जुर्माना के करीब होगी।
खनन निदेशक डाॅ. रोशन जैकब ने कहा कि खनन निदेशालय हमीरपुर में खनिजों के अवैध खनन, परिवहन पर सतत निगरानी रख रही है। हमीरपुर में वर्ष 2022-23 में माह फरवरी तक कुल 1444 वाहन अवैध परिवहन, ओवरलोडिंग में पकडे़ गये हैं। जिसमें से 83 प्रकरण में प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज करायी गयी, 229 वाहनों में परिवाद तथा 1018 वाहनों से 6 करोड़ 66 लाख 94 हजार 312 रूपये राजस्व क्षतिपूर्ति वसूल की गयी।

 

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button