main slideउत्तर प्रदेश

तहसील सभागार कालपी में एसडीएम की अध्यक्षता में बीएलओ की बैठक समपन्न

त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन नियमावली को लेकर दिये गये निर्देश

कालपी – तहसील सभागार में उपजिलाधिकारी जयेन्द्र कुमार की अध्यक्षता में व तहसीलदार शशिविन्द द्विवेदी व नायव तहसीलदार राजेश पाल की मौजूदगी में त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन 2020 निर्वाचक नामावली के बृहद पुर्ननिरीक्षण के कार्यक्रम हेतु समस्त बूथ लेविल ऑफीसर बीएलओ व पर्यवेक्षक की बैठक की गई।जिसमें त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन 2020 के मतदाता बढ़ाने,घटाने व संसोधन का कार्यक्रम 01अक्टूबर 2020 से 12 नवंबर 2020 तक चलेगा।01 जनवरी 2020 को जिनकी आयु 18 वर्ष पूर्ण हो रही है वो अपना नाम मतदाता सूची में बढ़वा सकता है सहित विभिन्न जानकारियां दी गई।

बैठक में मुख्य रूप रजिस्ट्रार कानूनगो-रामदत्त बाबू,प्रभारी वीआरसी 220 कालपी-शशांक कुमार,लक्ष्मीकांत द्विवेदी,राजेन्द्र श्रीवास्तव,निज़ाम अहमद, परमसुख बीएलओ में आदित्य कुमार,अंजना देवी,रामकिंकर,जयपाल,लक्ष्मी पाल,राजू,अशोक,लालसिंह, अवधेश,शाहीन सुल्तान,राजकुमारी,ब्रम्हादीन, आदि बडी़ सख्यां मेंलोग उपस्थित रहे।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button