नहीं छंटे फेसबुक में छंटनी ( layoffs ) के बादल
टेक कंपनियों के कर्मचारियों पर मंडरा रहे छंटनी के बादल अभी छंटे नहीं हैं. दिग्गज सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म मेटा यानी फेसबुक ने कंपनी में दूसरे राउंड की छंटनी का ऐलान कर दिया है.फेसबुक ने मंगलवार को कहा कि यह 10,000 नौकरियों में कटौती करेगा. इसके साथ ही फेसबुक पहली ऐसी दिग्गज कंपनी है जिसने आर्थिक मंदी की आशंका के बीच छंटनी( layoffs ) के दूसरे दौर का ऐलान किया है. इससे पहले मेटा ने 4 नवंबर में 11 हजार कर्मचारियों को निकाल दिया था.
छंटनी की इस खबर से मेटा के शेयरों में 6% की तेजी आ गई. क्योंकि कंपनी में रिस्ट्रक्चरिंग के चलते बजट और खर्चों में कटौती आएगी और इसका फायदा प्रॉफिट के फ्रंट पर होगा. मेटा के सीईओ मार्क जुकरबर्ग ने कर्मचारियों को एक मैसेज में कहा कि कंपनी अपने कर्मचारियों की संख्या को कम करने जा रही है
कंपनी ने मंगलवार को बताया कि वह अपने नियोक्ता टीम का आकार घटाएगी और अपने प्रौद्योगिकी समूह में अप्रैल के अंत में और लोगों को नौकरी से निकालेगी. उसके बाद मई के अंत में व्यापारिक समूह में से लोगों को नौकरी से निकालेगी. मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) मार्क जुकरबर्ग ने कहा, “यह मुश्किल रहेगा लेकिन और कोई रास्ता नहीं है.”
फेसबुक के फाउंडर मार्क जुकरबर्ग ने कर्मचारियों को एक संदेश में कहा, “मुझे लगता है कि हमें खुद को इस संभावना के लिए तैयार करना चाहिए कि यह नई आर्थिक वास्तविकता कई सालों तक जारी रहेगी.” कंपनी ने पिछले साल फेसबुक और इंस्टाग्राम सहित सभी प्लेटफार्मों से लगभग 13 प्रतिशत कर्मचारियों की छंटनी की थी, जिससे 11,000 लोगों को अपनी नौकरी गंवानी पड़ी थी.
बता दें कि बढ़ती ब्याज दरों के कारण आर्थिक मंदी की चिंताओं को लेकर अमेरिका में बड़े पैमाने पर कई दिग्गज कंपनियों ने नौकरी में कटौती की है. इनमें गोल्डमैन सैक्स और मॉर्गन स्टेनली जैसे वॉल स्ट्रीट बैंकों से लेकर Amazon.com और Microsoft सहित बड़ी टेक फर्में शामिल हैं.