अंतराष्ट्रीय

ब्लैक-सी (Black Sea)के ऊपर अमेरिकी ड्रोन से टकराकर रूसी फाइटर जेट क्रैश

मॉस्को. एक रूसी लड़ाकू जेट ब्लैक-सी (Black Sea) (काला सागर) के ऊपर अंतरराष्ट्रीय हवाई क्षेत्र में एक अमेरिकी ड्रोन से टकरा कर क्रैश हो गया. दो Su-27 फाइटर जेट ने टकराने से पहले से कई बार इसके सामने फ्यूल डंप करके MQ-9 नाम के इस ड्रोन को रोकने का प्रयास किया था. काला सागर यूरोप और एशिया के बीच स्थित है. यह रूस और यूक्रेन के अलावा कई दूसरे देशों से घिरा हुआ है.

रूस की तरफ से इस घटना को लेकर कोई बयान नहीं आया है. वहीं यूएस एयरफोर्स के जनरल जेम्स हेकर ने बताया कि हमारा MQ-9 ड्रोन अंतरराष्ट्रीय हवाई क्षेत्र में नियमित संचालन कर रहा था. जब इसे एक रूसी जेट द्वारा रोका गया और उस पर हमला किया गया. इसके नतीजतन ये हादसा हुआ. इसमें ड्रोन भी क्रैश पूरी तरह तबाह हो गया है.

इस घटना को लेकर व्हाइट हाउस की तरफ से जारी बयान में बताया गया कि राष्ट्रपति जो बाइडेन को काला सागर के ऊपर ‘ड्रोन हादसे’ के बारे में जानकारी दी गई है. व्हाइट हाउस के राष्ट्रीय सुरक्षा प्रवक्ता का कहना है कि एमक्यू-9 को क्रैश करने वाला रूसी व्यवहार ‘असुरक्षित, अव्यवसायिक और लापरवाह’ था. वहीं अमेरिकी विदेश मंत्रालय इसे लेकर रूस से बात करने पर विचार कर रहा है.

अमेरिका का सबसे ताकतवर ड्रोन है MQ-9 रीपर
MQ-9 रीपर ड्रोन अमेरिकी सेना द्वारा उपयोग किए जाने वाले सबसे अपडेटेड मानव रहित विमान (यूएवी) में से एक है. यह सबसे एडवांस सेंसर, कैमरे और हथियार सिस्टम से लैस है और ऊंचाई पर लंबे समय तक उड़ान भर सकता है.

यह ड्रोन कई तरह के मिशन को अंजाम देने में सक्षम है, जिसमें खुफिया जानकारी एकत्र करना और ऊंचाई से ही दुश्मन के ठिकानों पर टार्गेटेड अटैक करने में सक्षम है.

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button