![](https://vicharsuchak.in/wp-content/uploads/2023/03/WhatsApp-Image-2023-03-13-at-9.09.44-PM.jpeg)
इटावा – थाना भरथना क्षेत्र में बीते दो दिन पहले लगातार कर्ज से परेशान दंपति की आत्महत्या का मामला संज्ञान में आ रहा है, जिसमे चार लाख रुपए केसीसी और 6 लाख रुपए सुथखोरो का मामला संज्ञान में आया, कर्ज से परेशान दंपति जिसकी अभी जिंदगी की शुरुआत भी नही हुई थी उसने यदि सुथखोरों से परेशान होकर जान दी है तो आत्महत्या के लिए परेशान करने के जुर्म में कानूनी धाराओं में मुकदमा लिख कारवाही सुथखोरो पर करनी चाहिए, मृत नव दंपति के बच्चो के जीवन यापन के लिए भी प्रशासन को इंतजाम करना चाहिए,