उत्तर प्रदेश
दो विद्यालयों से पार किया हजारों का सामान
उन्नाव। बीते दो दिनों में दो परिषदीय विद्यालयों के ताले तोड़कर अज्ञात चोरों ने कीमती सामान पार कर दिया। टीचरों ने मामले को लेकर कोतवाली पुलिस को शिकायती पत्र दिया है। गंजमुरादाबाद क्षेत्र के गांव बल्लापुर स्थित उच्च प्राथमिक विद्यालय में बीती वीरवार रात चोरों ने स्कूल के ताले तोड़कर वहां रखे टाइल्स, पेंट की बाल्टियां, विद्युत उपकरण सहित अन्य कीमती सामान पार कर दिया था। वहीं गुरुवार रात पड़ोस में स्थित प्राथमिक विद्यालय के भी ताले तोड़ दिए और कमरों में लगे पंखे, सोलर पैनल, खेल का सामान, एलइडी बल्ब, साउंड मशीन सहित अन्य कीमती सामान पार कर दिया। विद्यालय के शिक्षक पंकज कुमार व नीलकमल ने घटना की सूचना कोतवाली पुलिस को दी है। पुलिस ने मौके पर जाकर जांच की और घटनाओं के जल्द राजफाश का आश्वासन दिया।