अपराध

न्यायालय में मुकदमे के बावजूद जमीन पर भूसे को डाल रहे दबंग,दी तहरीर

किशनी,थाना क्षेत्र के नगला सती निवासी रामनरेश प्रजापति पुत्र तोताराम ने रविवार को पुलिस को तहरीर दी है।उन्होंने आरोप लगाया है की गांव में एक विवादित जगह है जिस पर न्यायालय मे 2005 से मुकदमा चल रहा है।

पंचायत मे राजीनामा की बात न मनाने की रंजिश को लेकर की फायरिंग

गांव के ही नामजद जोर सिंह व भारत सिंह पुत्रगण बालकराम प्रजापति ने इसी विवादित जगह पर सरसों का भूसा डालकर गंदगी कर दी।भूसे में कीड़े होने के कारण बीमारी फैलने का खतरा है।जब उन्होंने रोका तो दबंग झगड़े पर उतारू हो गए।पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button