खेल

भारत 420 रन( 420 runs) के करीब

नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट टीम के लिए अहमदाबाद टेस्ट मैच का चौथा दिन बेहद अहम है. नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले जा रहे इस टेस्ट मैच के शुरुआती तीन दिन बैटर्स के नाम रहे. भारत की ओर से शुमभन गिल ने तीसरे दिन करियर का दूसरा शतक जमाया जबकि टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली भी अच्छी लय में नजर आ रहे हैं. विराट से बड़ी पारी की उम्मीद की जा रही है. कोहली पिछले 14 महीनों में पहली बार अर्धशतक जड़ने में सफल रहे. उन्होंने अपना आखिरी टेस्ट अर्धशतक पिछले साल जनवरी 2022 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ लगाया था. चौथे दिन रवींद्र जडेजा 30 रन बनाकर आउट हुए. वहीं केएस भरत ने भी 44 रन की बेहतरीन पारी खेली. भरत को लायन ने आउट किया.विराट कोहली ने टेस्ट में 3 साल से अधिक समय बाद शतक ठोका. वे 241 गेंद में यहां पहुंचे. 5 चौका लगाया. कोहली ने नवंबर 2019 के बाद शतक लगाया है. लंच के बाद पहले घंटे में भारतीय बैटर्स ने तेज खेल दिखाया है. 145 ओवर के बाद स्कोर 5 विकेट पर 419 रन ( 420 runs) है. विराट कोहली 110 और अक्षर पटेल 14 रन बनाकर खेल रहे.

भारत ने तीसरे दिन का खेल खत्म होने पर अपनी पहली पारी में 3 विकेट पर 289 रन बनाए थे. विराट कोहली 59 रन बनाकर नाबाद लौटे वहीं रवींद्र जडेजा 16 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं. इससे पहले तीसरे दिन के खेल में मुख्य आकर्षण का केंद्र रहा शुभमन गिल का शतक. गिल ने टेस्ट करियर का दूसरा शतक जड़ा. वह इस समय शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं. गिल के लिए साल 2023 अभी तक शानदार रहा है. उन्होंने इस साल तीनों फॉर्मेट में शतक जड़े हैं.

इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 480 रन बनाए थे. ऑस्ट्रेलिया के लिए उस्मान ख्वाजा ने 180 रन की पारी खेली वहीं कैमरन ग्रीन शतक जड़ने में सफल रहे. टीम इंडिया के लिए यह टेस्ट मैच जीतना बेहद जरूरी है. इस टेस्ट मैच को जीतकर भारतीय टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनिशप के फाइनल में जगह बना सकती है.

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button