हिंदुस्तान की मीडिया (media) उड़ा रही पाकिस्तान का मजाक’

इस्लामाबाद. पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान शहबाज सरकार पर हमलावर हैं तो वहीं उन्होंने भारतीय मीडिया (media) में हो रही पाकिस्तान की तंगहाली का भी जिक्र किया. पाकिस्तान की जनता को संबोधित करते हुए इमरान खान ने जो वीडियो जारी किया उसमें पाकिस्तान की मौजूदा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि भारत में पाकिस्तान का मजाक उड़ रहा है. पेट काटकर फौज को पाला लेकिन सब बेकार हो गया. पीटीआई के अध्यक्ष इमरान खान जिला ए शाह के ईसाल-ए-सवाब के लिए एक सभा को संबोधित कर रहे थे.
इमरान खान ने कहा कि पाकिस्तान के मौजूदा नेताओं के पास पाकिस्तान और विदेशों में बड़ी संपत्ति है और उन्हें पाकिस्तान के लोगों की परवाह नहीं है. पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ के प्रमुख और पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान ने कहा कि पाकिस्तान जिस तरह से आगे बढ़ रहा है, भारतीय टीवी चैनल पाकिस्तान का मजाक उड़ा रहे हैं और खुशी-खुशी बता रहे हैं कि देश कैसा है. यह कैसे विनाश की ओर बढ़ रहा है.
इमरान खान वर्तमान आर्थिक संकट के लिए पूर्व सेना प्रमुख और पिछले साल देश में हुए सत्ता परिवर्तन को जिम्मेदार मानते हैं. इमरान ने अवाम को संबोधित करते हुए कहा, ‘आपका और आपके बच्चों का कोई भविष्य नहीं है. हिंदुस्तान की मीडिया कह रही कि पाकिस्तान तबाही की तरफ जा रहा है. जब पाकिस्तान बना था, तब देश को किस चीज का खतरा था? हिंदुस्तान के नेता कह रहे थे कि ये ज्यादा दिनों तक टिक नहीं पाएंगे. ये फिर हमारे में मिल जाएंगे.’
इमरान ने कहा, ‘हमने अपनी सुरक्षा पर जोर दिया, हमने अपनी फौज खड़ी की, पेट काटकर फौज को पाला और फिर फौज ने हमें बचाया. उन्होंने हमें हिम्मत दी कि कि हम आपकी हिफाजत कर सकते हैं.