main slideबडी खबरें

गुलशन कुमार की ‘हनुमान चालीसा’ ने YouTube पर बनाया रिकॉर्ड !

‘जो यह पढ़े हनुमान चालीसा, होय सिद्धि साखी गौरीसा’… हनुमान चालीसा में आपने ये दोहा जरूर पढ़ा या सुना होगा. इसका अर्थ है, जो भी हनुमान चालीसा पढ़ेगा उसे सफलता जरूर प्राप्त होगी. हालांकि सिर्फ हनुमान चालीसा पढ़ने से ही नहीं बल्कि सुनने से भी आपको सफलता मिल सकती है, यही वजह है कि यूट्यूब पर गुलशन कुमार (Gulshan Kumar) और सिंगर हरिहरन के हनुमान चालीसा गाने ने बड़ा रिकॉर्ड बना दिया है. भगवान हनुमान के प्रति अपनी आस्था रखने वालों ने यूट्यूब पर ‘श्री हनुमान चालीसा’ भारत में सबसे ज्यादा व्यूज पाने वाल पहला गाना बन गया है. अब तक यूट्यूब पर गाने को 3 बिलियन व्यूज मिल चुके हैं.

टी-सीरीज म्यूजिक लेबल के यूट्यूब चैनल पर 23.8 करोड़ से ज्यादा सब्सक्राइबर हैं

गुलशन कुमार द्वारा फीचर और हरिहरन की आवाज में गाया गया ‘श्री हनुमान चालीसा’ यूट्यूब पर सबसे ज्यादा देखा जाने वाला भारत का पहला गाना बन गया है. इस मौके पर म्यूजिक लेबल टी-सीरीज ने कहा कि गुलशन कुमार की ‘हनुमान चालीसा’ अक्टूबर 2021 की शुरुआत में यूट्यूब पर 2 बिलियन व्यूज तक पहुंच गई थी.

तुलसीदास के हिंदू भक्ति भजन ‘हनुमान चालीसा’ का सबसे प्रसिद्ध अनुवाद, जो भगवान हनुमान को समर्पित है, 9:41 मिनट का वीडियो है. इस उपलब्धि के बाद निर्माताओं ने लंगर का आयोजन किया.

‘हनुमान चालीसा’ वीडियो को मई 2011 में YouTube पर अपलोड किया गया था. तब से वीडियो पर 12 मिलियन से अधिक ‘लाइक’ आ चुके हैं. लोगों को लंगर कराने का काम गुलशन कुमार की पत्नी, बेटा भूषण कुमार, भाई कृष्ण कुमार, बेटी तुलसी कुमार और खुशाली कुमार ने शुरू कराया.

बता दें कि खुद टी-सीरीज म्यूजिक लेबल के यूट्यूब चैनल पर 23.8 करोड़ से ज्यादा सब्सक्राइबर हैं. टी-सीरीज का यूट्यूब चैनल सबसे ज्यादा फॉलो किया जाता है, जो PewDiePie और Mr Beast से भी कहीं ज्यादा है.

गाजियाबाद में लालू यादव के समधी के घर चली 16 घंटे रेड !

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button