अंतराष्ट्रीय

ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथोनी अल्बनीस पहुंचे साबरमती आश्रम( Sabarmati Ashram)

अहमदाबाद. ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज ने बुधवार को अहमदाबाद के साबरमती आश्रम ( Sabarmati Ashram) में महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित की. ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज का ये पहला भारत दौरा है. वे यहां सरदार वल्लभभाई पटेल एयरपोर्ट पर पहुंचे जहां उनका स्‍वागत गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने किया. इसके बाद वे सीधा महात्मा गांधी के आश्रम गए. अल्बनीज भारत की चार दिवसीय यात्रा पर हैं.

साबरमती आश्रम भारत के स्वतंत्रता संग्राम से भी जुड़ा स्थान है. जब अल्बनीज आश्रम गए, उस दौरान मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल भी उनके साथ थे. आश्रम में ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री ने प्रार्थना स्‍थल, चरखा और महात्‍मा गांधी से जुड़ी वस्‍तुएं और स्‍थान देखे और इनके महत्‍व को समझा. इस भारत यात्रा में ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री के साथ व्‍यापारिक प्रतिनिधि मंडल भी आया हुआ है, जो भारत के साथ अपनी गतिविधियां बढ़ा सकता है. अल्बनीस ने भी इसे भारत के साथ व्यापार के लिए ऑस्ट्रेलियाई कारोबारियों के लिए अद्भुत अवसर कहा है.

अधिकारियों द्वारा साझा किए गए कार्यक्रम के अनुसार, अल्बनीज शाम में राजभवन में एक होली कार्यक्रम में भाग लेंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रात करीब आठ बजे यहां आएंगे. दोनों प्रधानमंत्री भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बृहस्पतिवार से नरेंद्र मोदी स्टेडियम में शुरू होने वाले चौथे क्रिकेट टेस्ट मैच के पहले दिन का खेल भी देखेंगे.

ऑस्ट्रेलियाई पीएम एंथनी अल्बनीज ने ट्वीट कर जताई खुशी
ऑस्ट्रेलियाई पीएम एंथनी अल्बनीज ने ट्वीट किया, ‘भारत के अहमदाबाद में होली मनाने का सम्मान प्राप्त हुआ. होली का बुराई पर अच्छाई की जीत के माध्यम से नवीकरण का संदेश हम सभी के लिए एक स्थायी अनुस्मारक है’. एंथनी अल्बनीज के भारत पहुंचने से पहले पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि भारत, ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री का बेसब्री से इंतजार कर रहा है. भारत-ऑस्ट्रेलिया की दोस्ती को आगे बढ़ाने के लिए वे विचार-विमर्श के लिए तत्पर हैं. पीएम अल्बनीस ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निमंत्रण पर वे अहमदाबाद, मुंबई और नई दिल्ली का दौरा कर रहे हैं. पीएम अल्बनीस 9 मार्च को मुंबई जाएंगे और फिर उसी दिन दिल्ली पहुंचेंगे. 10 मार्च को उनका राष्ट्रपति भवन में रस्मी स्वागत किया जाएगा.

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button