अंतराष्ट्रीय

जम्मू-कश्मीर के लोगों ( people)के लिए की यह प्रार्थना

फारूक अब्दुल्ला : नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष और जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. फारूक अब्दुल्ला सऊदी अरब के मक्का मदीना में उमराह करने पहुंचे. यहां उन्होंने जम्मू-कश्मीर के लोगों ( people) की बेहतरी और देश की शांति और समृद्धि के लिए प्रार्थना की. फारूक अब्दुल्ला का उमराह करते हुए फोटो देखा जा सकता है. रविवार को वह पवित्र शहरों मक्का और मदीना में उमराह करने के लिए सऊदी अरब के लिए रवाना हुए थे.

पार्टी के एक नेता ने श्रीनगर में रविवार को कहा कि लोकसभा क्षेत्र से 85 साल के सांसद फारूक अब्दुल्ला के साथ पार्टी के सहयोगी एजाज जान भी उनकी इस तीर्थयात्रा में शामिल थे. एजाज जान ने इस यात्रा की तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर भी शेयर की हैं.
अब्दुल्ला के बेटे और नेशनल कॉन्फ्रेंस के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला ने फेसबुक पर एक पोस्ट में लिखा, ‘जनाब डॉ. फारूक अब्दुल्ला साहब उमराह करने के लिए हरमैन शरीफ़ैन के लिए रवाना हो रहे हैं. एजाज जान तीर्थ यात्रा पर उनके साथ हैं. सर्वशक्तिमान अल्लाह उनकी प्रार्थनाओं को स्वीकार करें, और उनके विश्वास को मजबूत करें.’
इससे पहले रविवार को नेशनल कांफ्रेंस के सांसद और अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला और उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला ने शब-ए-बारात के वार्षिक उत्सव पर लोगों को बधाई दी. दोनों ने लोगों का अभिवादन करते हुए कहा कि शब-ए-बारात क्षमा और प्रायश्चित की रात है.
नेशनल कांफ्रेंस के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष ने अश्मुकाम के हजरत शेख जैनुद्दीन वली रेशी (आरए) के उर्स पर लोगों को हार्दिक बधाई भी दी. वहीं पार्टी के वरिष्ठ नेता अली मुहम्मद सागर, मुस्तफा कमाल, नासिर असलम वानी, मुख्य प्रवक्ता तनवीर सादिक और पार्टी के सांसद मुहम्मद अकबर लोन और हसनैन मसूदी ने भी लोगों को शब-ए-बारात और उर्स की बधाई दी.
गौरतलब है कि यह यात्रा सऊदी अरब के मक्का में मुसलमानों द्वारा साल में एक बार जरूर की जाती है क्योंकि यह इस्लाम की पांच बुनियाद का एक अहम हिस्सा है. इस्लामिक ग्रंथों के अनुसार उमराह का मतलब मक्का में हरम शरीफ की जियारत करने से है, जिसे वर्ष में किसी भी समय किया जा सकता है. इस यात्रा में मुसलमान काबा के चारों ओर चक्कर लगाते हैं यानी तवाफ करते हैं. जिसका तवाफ पूरा हो जाता है, उसका उमराह मुकम्मल हो जाता है.

 

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button