उत्तर प्रदेशबडी खबरें
लगा 9 करोड़ का चूना, 30 सेकेंड-10 लैपटॉप, एक बार में बनाता था 500 ट्रेन टिकट
बस्ती (यूपी).रेलवे की वेबसाइट आईआरटीसी को हैक करके रेलवे मिनिस्ट्री को चूना लगाने का मामला सामने आया है। इस धंधे में शामिल युवक को बैंगलोर, मुंबई और लखनऊ की सीबीआई और केंद्रीय रेलवे विजिलेंस की ज्वाइंट टीम ने बस्ती से पकड़ा है।30 सेकेंड में बनाता था टिकट…
– बता दें, रेलवे के काउंटर से एक कंफर्म टिकट बनने में करीब एक मिनट का समय लगता है।
– वहीं, हामिद केवल 30 सेकेंड में 10 लैपटॉप की मदद से करीब 500 टिकट एक साथ निकालता था।
– वहीं, हामिद केवल 30 सेकेंड में 10 लैपटॉप की मदद से करीब 500 टिकट एक साथ निकालता था।
– वह जगह बदल-बदलकर काम करता था।
– हामिद हैक करने वाला सॉफ्टवेयर ब्लैक केएस तैयार कर बेचता था।
– हामिद हैक करने वाला सॉफ्टवेयर ब्लैक केएस तैयार कर बेचता था।
– बताया जा रहा है कि उसके साफ्टवेयर से पूरे भारत में 5 हजार एजेंट रेल टिकट का कारोबार चला रहे हैं और गिरोह ने अब तक रेलवे को 9 करोड़ का चूना लगाया है।
लैपटाप, सिमकार्ड, पासबुक बरामद
– पिछले कई महीने से कप्तानगंज वायरलेस चौराहा के रहने वाला और इंटर में पढ़ने वाला हामिद अशरफ पुत्र जमीरूल हसन आईआरसीटीसी को हैक करके टिकट बनाता था।
– इसकी सूचना मिलते ही बैंगलोर, मुंबई और लखनऊ की सीबीआई और केंद्रीय रेलवे विजिलेंस की ज्वाइंट टीम एक्टिव हो गई।
– टीम काफी दिन से हामिद की तलाश कर रही थी। इसी दौरान सीबीआई को पता चला कि हामिद पुरानी बस्ती इलाके में है।
– इसके बाद सीबीआई टीम ने एसपी बस्ती, पुरानी बस्ती एसओ इंस्पेक्टर रणधीर मिश्रा के साथ मिलकर दक्षिण दरवाजा धुरिया टोला से हामिद को पकड़ा और उसे अपने साथ लखनऊ ले गई।
– इस दौरान मौके से 10 लैपटॉप, अलग-अलग नेटवर्क के करीब 80 सिमकार्ड, 16 बैंक एकाउंट की पासबुक और अन्य दस्तावेज बरामद हुए।
– टीम काफी दिन से हामिद की तलाश कर रही थी। इसी दौरान सीबीआई को पता चला कि हामिद पुरानी बस्ती इलाके में है।
– इसके बाद सीबीआई टीम ने एसपी बस्ती, पुरानी बस्ती एसओ इंस्पेक्टर रणधीर मिश्रा के साथ मिलकर दक्षिण दरवाजा धुरिया टोला से हामिद को पकड़ा और उसे अपने साथ लखनऊ ले गई।
– इस दौरान मौके से 10 लैपटॉप, अलग-अलग नेटवर्क के करीब 80 सिमकार्ड, 16 बैंक एकाउंट की पासबुक और अन्य दस्तावेज बरामद हुए।
खुद बनाया था सॉफ्टवेयर
– बस्ती में रहकर कम्प्यूटर से खेलते-खेलते हामिद ने रेलवे की साइट को हैक करने के लिए खुद का सॅाफ्टवेयर बनाया था।
– हामिद के पिता जमीरउल्लाह कप्तानगंज के वायरलेस चौराहे पर पटरा बल्ली की दुकान चलाकर परिवार चलाते हैं।
इंटरनेट से रखता था टीम पर नजर
– हामिद ने इंटरनेट पर एक खास ग्रुप बनाया था, जिससे वह अपने करीब पांच सौ आईडी पर नजर रखता था।
– साथ ही जहां से टिकट की बुकिंग रहती थी वहां गूगल के माध्यम से टिकट तक पहुंच जाता था।
– साथ ही जहां से टिकट की बुकिंग रहती थी वहां गूगल के माध्यम से टिकट तक पहुंच जाता था।
बैंक अकाउंट से मिले 50 लाख
– हामिद के पास से मिले करीब 16 बैंक एकाउंट में करीब 50 लाख जमा है।
– इतनी रकम का एक इंटर में पढ़ने वाले लड़के के अकाउंट में होना खूफिया एजेंसियों की नींद उड़ा दी है।
– सीबीआई अब उसके अकाउंट को खगांल रही है।
– इतनी रकम का एक इंटर में पढ़ने वाले लड़के के अकाउंट में होना खूफिया एजेंसियों की नींद उड़ा दी है।
– सीबीआई अब उसके अकाउंट को खगांल रही है।
सभी एकाउंट के थे एटीएम
– हामिद के पास से मिले सभी बैंक अकाउंट पर एटीएम जारी है।
– इसी एटीएम के माध्यम से आईआरटीसी से टिकट निकाला जाता था।
– साथ ही अकाउंट का बैलेंस मेंनटेन करने के लिए गैर जिले से आता था धन।
– साथ ही अकाउंट का बैलेंस मेंनटेन करने के लिए गैर जिले से आता था धन।