main slideउत्तर प्रदेश

होली पर निर्वाध विद्युत आपूर्ति हेतु पर्याप्त मात्रा में स्टॉक मे रखे गये है परिवर्तक: जेई कार्यशाला मनोज कुमार

मैनपुरी – होली पर जनपद वासियों को निर्वाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करने हेतु जनपद की विद्युत कार्यशाला ने पूर्ण तैयारी कर ली है / कार्यशाला जेई मनोज कुमार जी ने बताया है कि 554 परिवर्तक स्टाँक में उपलव्ध है एवं प्रतिदिन रिपेयर कर 10 परिवर्तको को तैयार भी किया जा रहा है एवं शीघ्र से शीघ्र क्षतिग्रस्त परिवर्तक बदलने हेतु 8 गाडिया जीपीएस सिस्टम सहिट तैयार जिनकी लोकेशन की निगरानी कार्यशाला से की जायेगी व उपखंड कार्यालय- बेबर, भोगांव, किशनी, घिरोर, करहल, कुरावली एवं बरनाहल पर विभिन्न क्षमता परिवर्तको को लोड़ कर गाडिया खडी रहेगी जिससे कि डैमेज होने पर परिवर्तक अति शीघ्र बदले जा सके उन्होने बताया है

निर्वाध विद्युत आपूर्ति हेतु वितरण एवं कार्यशाल ने 28 फरवरी से 3 तारीख तक अभियान चलाकर जनपद में परिवर्तको का मेन्टीनेंस कार्य कर कमियों को मौके पर दूर किया है ।

परिवर्तक क्षमता – स्टॉक संख्या

10 केवीए 93
16 ” 43
25 ” 274
63 ” 77
100 ” 42
160 ” 3
250 ” 10
400 ” 8
630 ” 3
1000″ 1

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button