main slideउत्तर प्रदेश

सदर बाजार रंग और पिचकारी एवं गुलाल से हुआ गुलजार !

कुसमरा नगर पंचायत क्षेत्र में सदर बाजार में जगह जगह रंग अवीर गुलाल एवं पिचकारियों की दुकानें सज गयीं हैं और दुकानदार ग़हाकों के इंतजार में बैठे हुए थे बाजार में सारी दुकानदारी किसानों की फसल पर निर्भर करता है यह क्षेत्र आलू और सरसों के किसानों का क्षेत्र है आलू किसान घाटे में है और जो आलू पैदा हुआ है वह सही भाव में ना विक पाने से कोल्ड स्टोरेज में डाल कर राहत पाना चाहते हैं होली के त्यौहार में तीन दिन शेष हैं

रंग अवीर गुलाल के दुकानदार इसी आस में है कि अब बिक्री चालू होगी रंग और पिचकारी एवं गुलाल की दुकान लगाते जहीर खान से जब पूछा गया कि इस साल कितना माल लाए हो बाजार में क्या स्थिति है तो उनका कहना था बिक्री तो खूब होती है परन्तु गांव गांव फेरी लगाने वाले ओर आनलाइन सुविधाएं उपलब्ध कराने वालों सबकी बिक्री पर फर्क डाल दिया है भैंस हर साल की तरह बिक्री की आस है फिर ऊपर वाले की मर्जी ।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button