रोडवेज में 1 अप्रेल से महिलाओं(women) का लगेगा केवल आधा किराया

जयपुर. राजस्थान रोडवेज ने महिलाओं को बड़ा तोहफा दिया है. आगामी 1 अप्रेल से राजस्थान रोडवेज में महिलाओं (women) का केवल आधा किराया लगेगा. अगर साधारण रोडवेज बस में जयपुर से सीकर का किराया 200 रुपये है तो महिला को केवल 100 रुपये ही चुकाने होंगे. रोडवेज ने यह फैसला हाल ही में सीएम अशोक गहलोत की ओर से की गई बजट घोषणा की अनुपालना में की है. लग्जरी बसों में यह छूट पहले की भांति 30 फीसदी ही रहेगी. लेकिन इस छूट में कुछ नियम ऐसे भी जो महिलाओं को सफर करने से पहले जान लेने चाहिए.
राजस्थान रोडवेज के एमडी नथमल डिडेल ने बताया कि राजस्थान सरकार ने बजट में महिलाओं के लिए सफर आसान करने की घोषणा की थी. उसे अब आगामी एक अप्रेल से लागू भी किया जा रहा है. नए आदेशों के मुताबिक राजस्थान रोडवेज की किसी भी साधारण श्रेणी की बस में महिलाओं को टिकट का केवल आधा पैसा चुकाना होगा. महिला अगर लग्जरी श्रेणी की रोडवेज बस में बैठती है तो उसे 30 प्रतिशत ही छूट मिलेगी. महिलाओं को यह 30 प्रतिशत की छूट भी केवल राजस्थान की सीमा में ही मिलेगी.
महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष ने इस बताया छल
अगर बस राजस्थान से बाहर जा रही है तो राजस्थान की अंतिम सीमा तक 30 प्रतिशत की छूट मिलेगी. अंतिम सीमा के बाद पूरा किराया लगेगा. सरकार के इस फैसले की आलोचना करते हुए महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष सुमन शर्मा ने कहा कि छूट के नाम पर महिलाओं के साथ छल किया गया है. अगर छूट देनी ही तो सभी श्रेणियों की बसों में 50 फीसदी देनी चाहिए थी. कुछ बसों में 50 फीसदी और कुछ बसों में 30 फीसदी की छूट धोखा है. इसके साथ ही उन्होंने सीमा के बाहर जाने पर पूरा किराया लेने के निर्णय पर भी आपत्ति दर्ज कराई है.
सबसे ज्यादा साधारण श्रेणी की बसें ही सड़कों पर दौड़ती हैं
उल्लेखनीय है कि राजस्थान रोडवेज के बेड़े में सबसे ज्यादा साधारण श्रेणी की बसें ही सड़कों पर दौड़ती हैं. ये बसें राजस्थान की सीमा के भीतर ही चलती हैं. इसलिए 50 फीसदी किराये का लाभ ज्यादातर महिलाओं को मिलेगा. ऐसी महिलाओं की तादाद कम ही होगी जो लग्जरी बसों से सफर करती है. हालांकि लग्जरी में 30 फीसदी छूट पहले की तरह जारी रहेगी.