main slide
मतभेद खत्म कर ज्योति विदा होकर पति के साथ गई अपनी ससुराल

जौनपुुर,जिला.पुलिस प्रमुख डा0अजय पाल के निर्देश पर महिला थानाध्यक्ष सरोज सिंह ने प्रार्थना पत्र के क्रम में ज्योति पुत्री राम लखन निवासी ग्राम मुरारा थाना केराकत जिला जौनपुर के पति रणवीर पुत्र जिलेटीवीदार निवासी ग्राम भादो थाना दीदारगंज आजमगढ़ के दोनों परिवार के बीच मेडिएशन कराया गया ।समझौता होने के उपरांत ज्योति उपरोक्त की विदाई उनके पति के साथ कराया गयाl कतिपय कारणो से सास-बहू के बीच विवाद को खत्म कर सास ने बहू को गले लगाया,बहू ने भी सास को माला पहनाकर अपनाया। थानाध्यक्ष की सुलह समझौते की इस कार्यवाही से पीड़ित ने समुचित न्याय मिलने पर पुलिस के प्रति अपना भरोसा जताया है,और सीएम योगी आदित्यनाथ को धन्यबाद ज्ञापित किया है।