मुफ्त बांटी जा रही बाइबिल, इस पर रोक लगाने के लिए प्रदर्शन !

नई दिल्ली – नई दिल्ली के प्रगति मैदान में लगे विश्व पुस्तक मेले में एक ईसाई संगठन के स्टॉल पर कुछ लोगों ने बाइबिल की मुफ्त प्रतियां बांटे जाने के खिलाफ कथित रूप से प्रदर्शन किया. यहां प्रगति मैदान में यह घटना घटी, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर साझा किया गया है. वीडियो में नजर आ रहा है कि कुछ लोग धार्मिक नारे लगा रहे हैं तथा ईसाई संगठन गियोंस इंटरनेशनल द्वारा संचालित इस स्टॉल पर बाइबिल मुफ्त बांटे जाने पर रोक लगाने की मांग कर रहे हैं.

दिल्ली सरकार की अनूठी पहल, सरकारी स्कूलों के लिए वर्चुअल मेगा बुक फेयर का आयोजन
पुलिस ने कहा है कि आयोजकों या गियोंस इंटरनेशनल की ओर से इस संबंध में कोई शिकायत नहीं दर्ज करायी गयी है. गियोंस इंटरनेशनल ने भी इस घटना पर तत्काल कोई बयान नहीं जारी किया है. बता दें कि विश्व पुस्तक मेला में आमतौर पर हमेशा ही धार्मिक पुस्तकों के स्टाल भी लगते आये हैं. कई धर्मों से जुड़ी धार्मिक किताबें यहां मिलती हैं. कुछ स्टाल तो ऐसे लगते हैं जहां लोगों को किसी न किसी धर्म के बारे में बताया जाता है. बाइबिल पहले भी बांटे जाते रहे हैं. लोग अपनी रुचि के हिसाब से किताबें लेते हैं और बहुत सारे लोग नहीं भी लेते हैं.